Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही लीप आने वाला है और कहानी में दर्शकों को बदलाव देखने को मिलेगा. अरमान, अभीरा से सारे रिश्ते तोड़कर दूसरे शहर शिफ्ट हो जाएगा. वह अकेले ही पूकी को पालेगा. शो के लेटेस्ट प्रोमो में एक नयी लड़की भी दिखाई दी थी, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि वह अरमान की नयी लवर के रोल में दिखेंगी. ऐसा भी सुनने आ रहा है कि अभीरा के अपोजिट धीरज धूपर नजर आएंगे, लेकिन एक्टर ने मना कर दिया. रूही यानी गर्विता सिधवानी ने शो को अलविदा कह दिया है. उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखा है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने पर भावुक हुई गर्विता सिधवानी
गर्विता सिधवानी ने अपने इंटरव्यूज में साफ किया कि वह ये रिश्ता क्या कहलाता है को हमेशा के लिए नहीं छोड़ रही है. उनकी दोबारा से शो में वापसी हो सकती है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा कर फैंस को शुक्रिया कहा है. गर्विता लिखता है, ”तुम फैंस नहीं, फैम हो. और इतने स्मार्ट हो ना. कोई नजर नहीं आपके लिए. हेट को नो कहें और सिर्फ प्यार और सबकुछ सेलिब्रेट करें. मुझे नहीं पता कि मैंने आपका प्यार पाने के लिए क्या किया, लेकिन बिना शर्त प्यार से मैं अभिभूत हूं. सफर लंबा नहीं, हसीन होना चाहिए दोस्तों. ”
शो में आया 6 साल का लीप
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शो में छह साल का लीप आ गया है. अभीरा, विद्या और कावेरी एक छोटे से घर में रहते हैं. अभीरा एक कोर्ट केस के लिए तैयार करती है. घर से निकलने से पहले अभीरा, विद्या को कुछ साड़ी के बंडल देती है, जो साड़ी का छोटा सा बिजनेस करती है, ताकि घर के खर्चे में वह हाथ बटा सकें. कावेरी, अभीरा को कोर्ट के पास ड्राप करती है और उसे गुड लक कहती है. उसके बाद कावेरी और विद्या साड़ी बेचने में लग जाती है.