Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दर्शक एक नया ट्विस्ट देखने के लिए तैयार हो जाए. शो में दिखाया जा रहा है कि रूही और रोहित के बीच सबकुछ ठीक हो चुका है और उनका एक बेटा दक्ष भी है. दूसरी तरफ अभीरा और अरमान की लाइफ में एक नया मेहमान आने वाला है. रूही उनके लिए सरोगेट मदर बनने के लिए राजी हो गई है. रूही मां बनने वाली है, लेकिन उसकी जिंदगी में एक तूफान आनेवाला है. शो से रोमित राज का किरदार रोहित अलविदा ले रहा है. रोमित ने इसपर अब बात की है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोड़ने पर रोमित राज ने तोड़ी चुप्पी
ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोमित राज का किरदार अब नहीं दिखाया जाएगा. पिंकविला संग बातचीत में रोमित ने कंफर्म किया कि राजन शाही के शो को छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, ”सीरियल में जो किरदार मैंने निभाया है, वह मेरे दिल के करीब है और ये शो मेरे लिए बहुत मायने रखता है. अब नई शुरुआत करने का समय आ गया है.” साथ ही एक्टर ने राजन शाही के प्रति अपना आभार जताया है और कहा, मैं राजन सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे शो में कास्ट किया. 18 साल तक मैंने उनके साथ काम करने का इंतजार किया. एक्टर ने अपने किरदार को मिल रहे प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहा.
स्वर्णा किस बात को लेकर है परेशान?
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि स्वर्णा, अरमान और अभीरा से अपनी चिंता व्यक्त करती है. स्वर्णा कहती है कि पोद्दार परिवार को जब सच्चाई पता चलेगा तो क्या होगा. अरमान उससे कहता है कि रूही ने कॉन्ट्रैक्ट पेपर्स पर साइन कर दिया है, जिसका मतलब है कि वह बच्चा उन्हें दे देगी. अरमान उसे चिंता नहीं करने के लिए कहती है. अरमान, अभीरा से एक बड़ा घर खरीदने की बात कहता है, अभीरा उसे याद दिलाती है कि उन्हें सोच समझ कर पैसे खर्च करने चाहिए.

