13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में हुई पुराने विलेन की एंट्री, जो बदले की आग में अरमान-अभिरा की जिंदगी में मचाएगा तूफान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पुराने किरदार 'युवराज' यानी गौरव शर्मा की एंट्री होने जा रही है, जिसकी वजह से अरमान-अभिरा की लव स्टोरी में मचेगा बड़ा तूफान.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों TRP लिस्ट में तीसरे स्थान पर बना हुआ है. शो की कहानी अब अरमान (रोहित पुरोहित) और अभिरा (समृद्धि शाही) की नई लव स्टोरी पर फोकस्ड है, जो कॉलेज लाइफ के साथ एक नए मोड़ पर पहुंच चुकी है. दर्शकों को इस रोमांटिक ट्रैक के साथ छोटे-छोटे ट्विस्ट्स भी खूब पसंद आ रहे हैं.

इस बीच अब सीरियल से जुड़ी एक दिलचस्प अपडेट सामने आई है. दरअसल, शो में एक पुराने किरदार की धमाकेदार एंट्री होने वाली है, जो अरमान और अभिरा की जिंदगी में हलचल मचाने वाला है. अब यह कौन है, आइए आपको बताते हैं.

किस पुराने विलेन की एंट्री से अरमान-अभिरा की जिंदगी में मचेगी हलचल?

नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अरमान और अभिरा हॉस्टल में करवाचौथ मनाते हैं और धीरे-धीरे उनके रिश्ते में फिर से मिठास लौट आती है. दिवाली पर दोनों पोद्दार हाउस लौटने वाले हैं, जहां पूरा परिवार उनके मिलन से खुश होगा. मायरा भी अपने माता-पिता को साथ देखकर बेहद खुश दिखाई देगी. लेकिन जैसे ही दिवाली की खुशियां शुरू होती हैं, शो में एक पुराने विलेन की एंट्री कहानी को पूरी तरह बदल देगी. इस किरदार का नाम है युवराज, जिसकी एंट्री के साथ अरमान-अभिरा की जिंदगी में बड़ा तूफान आने वाला है.

आखिरी बार शो में युवराज को बदले की आग में अभिरा की जान का प्यासा होते हुए देखा जाता है क्योंकि वह युवराज को मना करके अरमान से शादी कर लेती है.

कौन है गौरव शर्मा?

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में युवराज का किरदार निभा रहे हैं टीवी एक्टर गौरव शर्मा, जो पहले भी कई लोकप्रिय टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. गौरव अब इस शो में ग्रे-शेड किरदार निभाकर दर्शकों को नया एंटरटेनमेंट देने वाले हैं.

अब देखना दिलचस्प होगा कि युवराज की एंट्री से अरमान और अभिरा के रिश्ते पर क्या असर पड़ेगा. क्या उनका प्यार इस तूफान को झेल पाएगा या फिर कहानी लेगी एक नया मोड़? इसका पता तो आने वाले ट्रैक में चल ही जायेगा.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 15: 14वें दिन बिगड़ा हाल, क्या डे 15 को ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने किया कमाल? बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट जानें

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel