Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया जाएगा कि कावेरी ने पोद्दार हाउस छोड़ने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया. उन्होंने प्रॉपर्टी बांटने का फैसला भी कर दिया है. अभीरा और अरमान उनके फैसले से काफी परेशान है. अरमान अपनी मां विद्या के साथ है और उसको समझाने में लगा हुआ है. विद्या को लग रहा कि उसकी वजह से सब कुछ हो रहा है. अरमान अपनी मां को प्रायोरिटी देता है. जबकि अभीरा को लगता है कि कावेरी को उसकी ज्यादा जरूरत है. वह उसे खोजने की जिम्मेदारी लेती है.
कावेरी के गायब होने से परेशान हुए परिवार के लोग
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा, कावेरी को खोजने के लिए निकल जाती है. वह फैसला करती है कि वह उसे घर लाकर ही दम लेगी. अभीरा और अरमान की प्रायोरिटी बदल जाती है. दोनों अलग रास्ते पर चलने का डिसिजन लेते हैं. इस वजह से उनके बीच दूरी आने लगेगा. उनकी बातें भी एक-दूसरे के खिलाफ हो जाएगी. अरमान को डर लगने लगेगा कि इन सब की वजह से वह अभीरा से अलग ना हो जाए. उसे डर सताएगा कि इस बंटवारे की वजह से उनका रिश्ता खराब ना हो जाए. दूसरी तरफ काजल, माधव दादी सा के फैसले से हैरान हो जाते हैं. कावेरी के गायब होने से घर का माहौल तनाव से भर जाएगा.
क्या टूट जाएगा अभीरा और अरमान का रिश्ता
तान्या इस मौके का फायदा उठाकर सबके बीच फूट डालने की कोशिश करेगी. ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि क्या अभीरा दादी सा को वापस पोद्दार हाउस ला पाएगी. क्या इन सबके बीच में अरमान और अभीरा का रिश्ता टूट जाएगा. आने वाला एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है. क्या अभीरा अपने परिवार को फिर से जोड़ पाएगी. क्या होगा आगे.

