Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान के बारे में ज्यादा जानकारी जमा करने की कोशिश करते हैं. वह उसका प्रोफाइल देखते हैं. तान्या, वरुण के बारे में सोचकर घबरा जाती है. वह कृष से मदद के लिए कहती है. कृष कहता है उसने उस कंपनी में पैसे लगाने से पहले उससे नहीं पूछा था, तो अब क्यों पूछ रही है. कृष उससे कहता है कि अगर वरुण को अभीरा और अरमान ने पकड़ लिया तो तान्या की सच्चाई भी सामने आ जाएगी. तान्या डर जाती है.
पार्टी में जाएंगे अरमान और अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि एक कपल के चैरिटी पार्टी के बारे में संजय पोद्दार परिवार को बताता है. वह इस पार्टी में अरमान और अभीरा को भेजने में डरता है क्योंकि उसे लगता है कि ऐसा करने से उसकी कंपनी की इमेज खराब हो जाएगी. ये बातें अरमान सुन लेता है और गुस्सा हो जाता है. संजय कहता है कि उन दोनों के जाने से बहुत बातें बनेगी. काजल, मनीषा, मनोज और विद्या, संजय की बात का सपोर्ट करती है. वह सब अरमान और अभीरा को पार्टी में नहीं जाने के लिए कहते हैं. विरोध के बाद दोनों इस पार्टी में जाने का फैसला लेते हैं.
वरुण को इस तरह अरमान और अभीरा पकड़ लेंगे
पार्टी में वरुण भी होता है और अरमान और अभीरा उसे पकड़ने का प्लान करते हैं. वह परिवार से मदद मांगता है और कावेरी उसका साथ देती है. हालांकि विद्या उससे पूछती है कि वह वरुण का मास्क के साथ कैसे पहचानेंगे. अरमान कहता है कि वह वरुण को उसकी आंखों की वजह से पहचान लेगा. वरुण, तान्या से पैसे मांगता है. तान्या उसे थोड़ा समय देने के लिए कहती है. वह उसे अभीर और अरमान से दूर रहने के लिए कहती है. अरमान, अभीर और अभीरा मिलकर वरुण को पकड़ लेते हैं. हालांकि वरुण भागने की कोशिश करता है और अरमान उसे पकड़ने में फिर से सफल हो जाता है. अभीरा पार्टी में सबको बताती है कि वरुण ने एआई की मदद से उसे बदनाम किया था.
यह भी पढ़ें– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभीरा की जिंदगी की विलेन बनती जा रही उसकी बेटी, खुद को कमरे में बंद कर लेगी मायरा

