21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wednesday 2: वेडनेसडे एडम्स के नए रहस्यमयी सफर के लिए हो जाए तैयार, इस दिन होगी नेटफ्लिक्स के हॉरर सीरीज की वापसी

Wednesday 2: नेटफ्लिक्स ने अपने डार्क कॉमेडी, मिस्ट्री और हॉरर सीरीज वेडनेसडे 2 की अनाउंसमेंट कर दी है. इस सीरीज में जेना ओर्टेगा वेडनेसडे एडम्स का किरदार निभा रही हैं

Wednesday 2: नेटफ्लिक्स के साल 2022 के पॉपुलर हॉरर सीरीज वेडनेसडे को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इस मिस्ट्री सीरीज के अंत में कई ऐसे सवाल रह गए थे, जिसके जवाब के लिए दर्शक इसके सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब इन्हें और न इंतजार कराते हुए नेटफ्लिक्स ने आखिरकार इसके सीजन 2 की घोषणा कर दी है. साथ ही सीरीज यह भी दावा करती है कि इस सीजन में पहले से ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे. इस अनाउंसमेंट के बाद दर्शकों की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है.

कब रिलीज होगी वेडनसडे 2

नेटफ्लिक्स ने हॉरर-मिस्ट्री सीरीज ‘वेडनेसडे 2’ की अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी है. जिसके नीचे कैप्शन लिखा है कि, “देखो वो आ गया- ए बीटीएस लुक एट वेडनेसडे सीजन 2.” इस वीडियो में वेडनेसडे एडम्स उर्फ जेना ओर्टेगा का रहस्यमयी अंदाज देखने को मिल रहा है. यह सीरीज अगले साल 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि, नेटफ्लिक्स ने इसके रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीरीज अगले साल की गर्मियों में दस्तक देगी.

Also Read: Netflix Squid Game 2: स्क्विड गेम के दूसरे सीजन का इंतजार खत्म हुआ, इस दिन नेटफ्लिक्स पर शुरू होगा मौत का खतरनाक खेल

Also Read: Netflix पर बॉलीवुड की इन क्राइम-थ्रिलर फिल्मों को देख, आंखे फटी की फटी रह जाएंगी

वेडनसडे की कहानी

वेडनेसडे एडम्स अपने परिवार की सबसे बड़ी बेटी है. सीरीज की कहानी इसी की मिस्टीरियस जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. वेडनेसडे नेवरमोर एकेडमी में पढ़ती है, जहां वह कई अजीब घटनाओं का सामना करती है. इस सीरीज में डार्क कॉमेडी, मिस्ट्री और थ्रिल एक साथ देखने को मिलता है. इस सीरीज ने जेना ऑर्टेगा के अलावा, स्टीव बुसेमी, बिली पाइपर, थांडीवे न्यूटन और हेली जोएल ओसमेन जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं.

Also Read: Netflix: इस वीकेंड जॉम्बीज की इन फिल्मों-सीरीज को करें बिंज वॉच

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel