The Bads of Bollywood: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ जब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, तो इसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. सोशल मीडिया पर इसके म्यूजिक और सीन्स काफी वायरल हुए. वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के कुछ घंटे बाद ही नेटफ्लिक्स इंडिया की टॉप 10 लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई. सीरीज को मिले बंपर रिस्पांस पर अब आर्यन खान ने रिएक्ट किया.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को मिली बंपर सफलता पर क्या बोले आर्यन खान
सीरीज के निर्माता और निर्देशक आर्यन खान ने एक इंटरव्यू में कहा, “जब भी चीजें मुश्किल होती थीं, मैं अपने दिमाग में एक ही बात सोचता था कि हारने में और हार मानने में बहुत फर्क होता है. उस दृष्टि ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और अब मेरे काम से लोगों को जो खुशी मिली है, उसे देखना मेरे लिए काफी इमोशनल था. यही कारण है कि मैं जो करता हूं, वह करता हूं, यही मुझे कहानी कहने के लिए आकर्षित करता है. दुनिया भर से मिला प्यार अविश्वसनीय रहा है, वेब सीरीज दूसरे देशों में ट्रेंड कर रहा है और रील्स, मीम्स और फैन थ्योरीज से टाइमलाइन भर रहा है. मेरी कहानी के रूप में जो शुरू हुआ, वह अब वास्तव में दर्शकों का है और यह केवल नेटफ्लिक्स की वजह से है.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के बारे में
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में बॉबी देओल, लक्ष्य, साहेर बाम्बा, राघव जुयाल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, अन्या सिंह, विजयंत कोहली, गौतमी कपूर और रजत बेदी जैसे पॉपुलर किरदारों की टोली है. इसमें कई मशहूर बॉलीवुड स्टार्स ने कैमियो भी किया है. जिसमें सलमान खान, आमिर, शाहरुख, इमरान हाशमी शामिल है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निर्मित इस सीरीज के निर्माता आर्यन खान और सह-निर्माता बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान हैं.
यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: KGF एक्टर यश ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म का किया कमाल का रिव्यू, बोले- भारतीय सिनेमा का नया मानक

