Kantara Chapter 1: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में आते ही दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है. ऋषभ शेट्टी स्टारर यह पौराणिक ड्रामा अपनी दमदार कहानी, भव्य वीएफएक्स और स्टार कास्ट की एक्टिंग से सबका दिल जीत रहा है.
अबतक प्रभास, जूनियर से लेकर कई सुपरस्टार्स ने इसकी तारीफों के पुल बांधे और अब इस कड़ी में कन्नड़ सुपरस्टार यश का भी नाम जुड़ गया है. एक्टर ने भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म की खूब तारीफ की और इसे “भारतीय सिनेमा का नया स्तर” बताया. आइए पूरा रिव्यू बताते हैं.
कांतारा: चैप्टर 1 को लेकर यश का रिव्यू

यश ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “कांतारा चैप्टर 1: कन्नड़ और भारतीय सिनेमा के लिए एक नया मानक है. ऋषभ शेट्टी जी, आपकी मेहनत, विश्वास और समर्पण हर फ्रेम में साफ दिखाई देता है. बतौर लेखक, निर्देशक और अभिनेता- आपकी दृष्टि पर्दे पर एक अद्भुत अनुभव देती है.”
उन्होंने फिल्म के कलाकारों की जमकर तारीफ की और लिखा, “होम्बले फिल्म्स और विजय किरागंदूर सर को हार्दिक बधाई. ऐसी महत्वाकांक्षी फिल्मों के लिए आपका विजन हमेशा इंडस्ट्री को नई ऊंचाई देता है. रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया- आप दोनों ने शानदार अभिनय किया है.” यश ने फिल्म की टेक्निकल टीम की भी तारीफ की. उन्होंने संगीतकार बी. अजनीश लोकनाथ के म्यूजिक को फिल्म की आत्मा बताया और सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप के कैमरा वर्क को “जीवंत और मंत्रमुग्ध कर देने वाला” कहा.
पूरी टीम के काम की सराहना की
यश ने आगे पूरी कास्ट के काम को लेकर कहा, “जयराम, प्रमोद शेट्टी, प्रकाश थुमिनाद और पूरी कास्ट का काम बेहतरीन है. राकेश पुजारी द्वारा जो हल्के-फुल्के पल फिल्म में डाले गए हैं, वे उनकी प्रतिभा को सच्ची श्रद्धांजलि हैं. आप सभी ने मिलकर इस फिल्म को एक अद्भुत अनुभव बना दिया है.”

