Sacred Games Controversy: इन दिनों नेटफ्लिक्स की पहली इंडियन वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ सुर्खियों में आ गई है. इस सीरीज को लेकर एक विवाद शुरू हो गया है, जिसमें नेटफ्लिक्स के सीईओ और सीरीज के डायरेक्टर अनुराग कश्यप आमने-सामने आ गए है. नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस ने इस सीरीज को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स पर इस तरह के इंडियन वेब सीरीज की शुरुआत सही नहीं थी. इस बयान को सुनने के बाद अनुराग कश्यप बहुत भड़क गए है.
सीईओ के इस बयान पर भड़के अनुराग कश्यप
आपको बता दें, नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस निखिल कामथ के पॉडकास्ट में गए थे. इस पॉडकास्ट में ‘सेक्रेड गेम्स’ को लेकर बात चल रही थी, जिसपर सीईओ ने कहा, ‘अगर मुझे फिर से मौका मिले तो मैं इस सीरीज को दो साल बाद रिलीज करता. नेटफ्लिक्स पर इंडियन सीरीज की शुरुआत में कोई ऐसा शो होना चाहिए था, जो दर्शकों को आसानी से समझ आ पाता क्योंकि सेक्रेड गेम्स की कहानी को समझने में दर्शकों को थोड़ा समय लगा.’ सीईओ के इस बयान पर ‘सेक्रेड गेम्स’ के डायरेक्टर काफी गुस्सा हो गए और उन्हें फटकार लगाने लगे.
2018 में रिलीज हुई थी पहली इंडियन वेब सीरीज
अनुराग ने सीईओ को जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था कि ‘टेक्निकल लोग जो कहानी कहने की बात करते है तो वह मूर्ख होते है, लेकिन टेड सारंडोस मूर्खता की परिभाषा है. उनकी सोच ने अब सब कुछ क्लियर कर दिया है.’ सोशल मीडिया पर इनदोनों के बीच एक विवाद शुरू हो गया है. 2018 में रिलीज हुई यह सीरीज नेटफ्लिक्स की पहली सीरीज है, जो विक्रम चंदा के उपन्यास पर बनाई गई है. इस सीरीज को विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है, जिसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी, कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी लीड रोल में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Top 10 Movies on Zee5: साउथ से लेकर अमेरिकी फिल्में भी जी5 पर कर रही है ट्रेंड, आपने देखा क्या?
ये भी पढ़ें: Partho Ghosh Death: फिल्म निर्देशक पार्थो घोष का निधन, 75 साल की उम्र में दुनिया को कह दिया अलविदा