22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Partho Ghosh Death: फिल्म निर्देशक पार्थो घोष का निधन, 75 साल की उम्र में दुनिया को कह दिया अलविदा

Partho Ghosh Death: हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक पार्थो घोष ने आज अंतिम सांस ली. मुंबई स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा आने से उनका निधन हो गया है. एक्टर ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने अपने सोशल मीडिया के जरिए सभी को यह जानकारी दी है.

Partho Ghosh Death: हिंदी सिनेमा के सबसे मशहूर निर्देशक पार्थो घोष का सोमवार को निधन हो गया है. आज सुबह मुंबई के मढ़ आइलैंड स्थित उनके घर में उन्हें दिल का दौरा आया, जिसके बाद वह इस दुनिया को अलविदा कह गए. 75 वर्षीय पार्थो घोष के निधन की जानकारी एक्ट्रेस ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने भावुक श्रद्धांजलि के साथ दी है. ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, “बहुत दुखी हूं. हमने एक बेहतरीन फिल्ममेकर और एक नेक दिल इंसान को खो दिया. पार्थो दा, आपने जो सिनेमाई जादू रचा, वो हमेशा याद रहेगा.”

1993 में सफल निर्देशक के रूप में उभरे 

उनके जाने के बाद पूरी फिल्म जगत में मायूसी है. निर्देशक ने 1985 में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. कड़ी मेहनत से उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी. 1991 में रिलीज हुई उनकी थ्रिलर फिल्म ‘100 डेज’ पहली सुपरहिट फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने दिव्या भारती के साथ 1992 में फिल्म ‘गीत’ बनाई थी. लेकिन 1993 में फिल्म ‘दलाल’ के हिट होने के बाद वह एक सफल निर्देशक के रूप में उभरे. 1996 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई, जिसमें घरेलू हिंसा के मुद्दे को उठाया गया था. 

फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति 

पार्थो घोष ने अपने जीवन में थ्रिलर, रोमांस, ड्रामा और एक्शन जैसे लगभग सभी जॉनर में 15 से ज्यादा फिल्में बनाई. ‘तीसरा कौन?’, ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’, ‘युगपुरुष’ और ‘एक सेकंड… जो जिंदगी बदल दे?’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी अलग सोच दिखाई. इसके बाद उन्होंने 2018 की फिल्म ‘मौसम इकरार के दो पल प्यार के’ से वापसी की. हालांकि यह फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई, लेकिन इस फिल्म से उनका सिनेमा के लिए प्यार दिखता है. पार्थो घोष का निधन फिल्म जगत के लिए एक बड़ा है.

ये भी पढ़ें: Sonali Bendre ने सलमान खान के साथ हुए दोस्ती पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरे लिए न्यूयॉर्क के दो…’

ये भी पढ़ें: Panchayat 4 को रिलीज से पहले देखना चाहते है! तो कल तक का है समय, जल्द करें वोटिंग

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel