11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Panchayat 5: पंचायत 4 की जबरदस्त सफलता के बाद ‘पंचायत 5’ की स्क्रिप्ट तैयार, जानें कब रिलीज होगी सीरीज

Panchayat 5 को लेकर आई बड़ी अपडेट सामने आई है. सीरीज के लेखक चंदन कुमार ने बताया कि स्क्रिप्ट और डायरेक्शन पूरी तरह तैयार है. ऐसे में जानिए कब आएगा अगला सीजन.

Panchayat 5: ओटीटी पर जबरदस्त सफलता के बाद ‘पंचायत’ सीरीज का चौथा सीजन दर्शकों का दिल जीत रहा है. इस शो की सीधी-सादी लेकिन दिल छूने वाली कहानी और मजबूत एक्टिंग ने इसे इंडिया की टॉप वेब सीरीज में शामिल कर दिया है. अब इस पॉपुलर सीरीज के सीजन 5 को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आया है, जो फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है.

डायरेक्शन और स्क्रिप्ट तैयार: चंदन कुमार

इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में सीरीज के लेखक चंदन कुमार ने खुलासा करते हुए कहा, “हम जितने सीजन बनाते हैं, फैंस की उम्मीदें उतनी ही बढ़ती हैं. यह बहुत चैलेंजिंग है, हमारी कोशिश कुछ अलग हटकर करने की नहीं है. कहानी को जोड़ने की जरूरत है. जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए एक प्रस्तावना होनी चाहिए. हम कुछ भी बेतरतीब नहीं करते. हम चीजों को आपस में जोड़कर रखते हैं.”

चंदन कुमार ने यह भी कहा “फीडबैक लगभग वैसा ही थी जैसी हमने उम्मीद की थी. सीजन 4 रिलीज हो रहा है, हमारे पास सीजन 5 के लिए निर्देशन और स्क्रिप्ट पहले से ही है. हम दर्शकों के प्यार को हल्के में नहीं लेते. हर फैसला उस दुनिया को ध्यान में रखते हुए लिया जाता है जिसे हमने बनाया है और जो लोग इसके साथ बड़े हुए हैं.”

पंचायत की सफलता पर नीना गुप्ता की प्रतिक्रिया

नीना गुप्ता, जो शो में पंचायत प्रधान मंजू देवी की भूमिका निभा रही हैं, ने भी शो की सफलता पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सीरीज इतनी हिट होगी. स्क्रिप्ट इतनी अच्छी थी कि हमने तुरंत हां कह दिया। कलाकार भी शानदार थे, और शूटिंग मजेदार रही.”

पंचायत की कहानी और कलाकार

पंचायत एक एमबीए स्टूडेंट अभिषेक (जितेंद्र कुमार) की कहानी है, जो गांव फुलेरा में पंचायत सचिव बन जाता है. शो में नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक, संविका, पंकज झा और दुर्गेश कुमार जैसे टैलेंटेड कलाकार हैं. सीजन 4 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है और इसे मिला-झूला रिस्पॉन्स मिला है.

यह भी पढ़े: Maa में अपने किरदार अंबिका पर Kajol ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बहुत चैलेंजिंग…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel