Panchayat 4 Release Date: अमेजन प्राइम की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ अपने चौथे सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच आने को तैयार है. ‘जय हिंद, जय फुलेरा’ की गूंज के साथ रिलीज हुआ ट्रेलर दर्शकों को फिर से गांव की राजनीति, रिश्तों और हास्य से भरपूर सफर पर ले जाएगा. पहले खबर थी कि यह हिट सीरीज 2, जुलाई को आने वाली थी, लेकिन अब फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि पंचायत 4 इसी महीने जून में स्ट्रीम होने वाली है. ऐसे में आइए ट्रेलर की खासियत और रिलीज डेट की पूरी डिटेल देते हैं.
यहां देखें ट्रेलर-
ट्रेलर ने मचाया धमाल
पंचायत 4 का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस बार फुलेरा गांव में चुनाव का माहौल है और मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. साथ ही सचिव जी (जितेंद्र कुमार) और प्रधान जी की जिंदगी में भी कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं. अमेजन प्राइम ने सीरीज का मजेदार शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शुरू हो चुका है इलेक्शन. मंजू देवी या क्रांति देवी, किसका होगा सिलेक्शन?’
पंचायत 4 रिलीज डेट
इस ट्रेलर के साथ ही ‘पंचायत 4’ की रिलीज डेट का खुलासा भी कर दिया गया है. यह सीरीज 24 जून, 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी. इस सीजन की खासियत है कि एक बार फिर वही प्यारे किरदार देखने को मिलेंगे, जिन्हें दर्शकों ने पहले से पसंद किया है. इनमें जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुवीर यादव (प्रधान जी), चंदन रॉय (विकास) और फैजल मलिक (प्रह्लाद) शामिल हैं.
क्या नया होगा?
इस बार की कहानी में राजनीतिक टक्कर, इमोशनल ड्रामा और जबरदस्त कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा.साथ ही फुलेरा गांव के विकास और सचिव जी के निजी संघर्षों को भी दिखाया जाएगा. यही नहीं इस बार प्रधान जी सीजन 3 के आखिर में हुए हमले का भी खुलासा होगा.
कुल मिलाकर ‘पंचायत सीजन 4’ आपको हंसी के ठहाके लगाने के लिए फिर मजबूर करने वाला है.
यह भी पढ़े: Panchayat Star Cast Fees: सचिव जी ने वसूले लाखों, तो प्रधान जी को मिली रिंकू देवी से भी कम फीस