Panchayat 4 Success: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 धूम मचा रही है. दर्शक सचिव जी और रिंकी की लवस्टोरी को काफी पसंद कर रहे हैं. अब जितेंद्र कुमार ने अपने बहुचर्चित शो की सफलता के बारे में खुलकर बात की. अभिनेता ने कहा कि जब पहला सीजन रिलीज हुआ था, तब वह इसकी सफलता के बारे में निश्चित नहीं थे, लेकिन चार सीजन अब साबित करते हैं कि दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं.
जितेंद्र कुमार ने पंचायत सीजन 4 की सफलता पर बात की
जितेंद्र कुमार ने न्यूज 18 संग बात करते हुए कहा, “यह तथ्य कि हम पंचायत के चौथे सीजन के साथ यहां हैं, दुनिया भर के दर्शकों से हमें मिले अविश्वसनीय प्यार और तारीफ को दिखाता है. जब पहला सीजन प्रीमियर हुआ, तो मुझे वास्तव में यकीन नहीं था कि लोग इसको कैसा रिएक्शन देंगे, लेकिन उसके बाद रिव्यू और पॉजिटिविटी मिली, वह हमारी कल्पना से परे थी. तब से, हमने बस इस दिल को छू लेने वाली गांव की कहानी बताना जारी रखा है और दर्शक हर सीजन में हमारे साथ खड़े रहे हैं.”
जितेंद्र ने बताया किसे मनाना चाहिए पंचायत की सफलता का जश्न
एक्टर ने आगे कहा, “पंचायत की सफलता का जश्न सिर्फ हमें ही नहीं मनाना चाहिए, यह हर उस दर्शक का जश्न है, जिसने इसकी दुनिया में खुशी, सुकून और जुड़ाव पाया. यह सामूहिक जश्न है, सिर्फ फ्रैंचाइज का नहीं, बल्कि पूरी टीम का और कई प्रतिभाशाली अभिनेताओं का जिन्हें इस शो के जरिए पहचाना और सराहा गया.”
पंचायत 4 के बारे में
पंचायत 4 की शुरुआत फुलेरा में होती है, जहां दो मजबूत इरादों वाली महिलाएं, मंजू देवी और क्रांति देवी, स्थानीय चुनावों में आमने-सामने होती हैं. इसके बाद उनके पतियों, बृज भूषण (प्रधान जी) और बनराकास के नेतृत्व में एक अराजक अभियान शुरू होता है. चालों, तानों और पूरे गांव के तमाशे के साथ, चुनाव सीजन की कहानी पर हावी रहता है. पंचायत 4 अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग कर रहा है.
यह भी पढ़ें- Metro In Dino First Review: मेट्रो इन दिनों का पहला रिव्यू आया सामने, जानें फ्लॉप हुई या हिट, मिले इतने स्टार्स