9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Release: ओटीटी पर सजेगा दिवाली का मेला, आ रही हैं ये धांसू फिल्में-सीरीज, आप कौनसी देखने वाले हैं

OTT Release: दिवाली 2024 फिल्मी और वेब सीरीज लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते एक साथ चार बेहतरीन फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं, जिसका इंतजार दर्शक कबसे आंखे बिछाए कर रहे थे.

OTT Release: फिल्मी लवर्स के लिए दिवाली 2024 में ओटीटी पर मेला लगने वाला है. क्योंकि दिवाली वीक की रौनक बढ़ाने के लिए कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज आ रही हैं, जिसका इंतजार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे. इनमें एक्शन, कॉमेडी और रोमांस सबका को बंपर ऑफर देखने को मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी इन्हें देखने के लिए एक्साइटिड है, तो आइए बताते हैं इनके नाम.

तंगलान

चियान विक्रम की साल 2024 की ‘तंगलान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. जिसके बाद फैंस इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे. अब यह फिल्म अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है. चियान विक्रम स्टारर इस फिल्म की कहानी कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स में स्थित खदान श्रमिकों के जीवन पर केंद्रित है, जिन्हें अंग्रेज बेहतर जीवन और कुछ पैसों का लालच देकर खदान से सोना निकलने को कहते हैं. फिल्म में चियान विक्रम के साथ पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, डैनियल कैल्टागिरोन और पसुपति मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 31 अक्तूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

किष्किंधा कांडम

‘किष्किंधा कांडम’ फिल्म में आसिफ अली, विजयराघवन और अपर्णा बालमुरली मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी एक नवविवाहित जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशे से वन अधिकारी हैं. यह गांव में बंदरों की वजह से होने वाली अशांति के पीछे का पता लगाते हैं. यह फिल्म 1 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

जोकर 2

‘जोकर: फोली ए ड्यूक्स’ की कहानी एक और सफल कॉमेडियन पर केंद्रित है, जो दोहरी पहचान से पीड़ित है. लेकिन उसकी जिंदगी में बदलाव तब आता है जब उसे किसी से प्यार हो जाता है. इस फिल्म में लेडी गागा, जोकिन फीनिक्स, जाजी बीटज, हैरी लॉटी, जैकब लोफ्लैंड, ब्रेंडन ग्लीसन और टिम डिलन लीड रोल में हैं. यह फिल्म 29 अक्तूबर से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध होगी.

मिथ्या 2

हुमा कुरैशी की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘मिथ्या 2’ की कहानी जुहू और रिया नाम की दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें जूही एक सक्सेसफुल राइटर है, जिसपर एक अन्य लेखक साहित्यिक चोरी का आरोप लगाता है. इस वजह से उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मौके का फायदा उसकी बहन रिया उठाती है. इस वेब सीरीज में हुमा कुरैशी के साथअवंतिका दसानी, रजित कपूर, इंद्रनील सेनगुप्ता, अवंतिका अकेरकर, रुशाद राणा और कृष्णा बिष्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1 नवंबर को जी5 पर स्ट्रीम होगी.

Also Read: Diwali Releases: इस दिवाली एंटरटेनमेंट का फूटेगा बॉम्ब, रिलीज हो रही हैं ये 6 धांसू फिल्में

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel