16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Regional Trend: देसी कहानियों से विदेशी सीरीज तक, दुनियाभर में ओटीटी पर छाया रीजनल कंटेंट का जादू

OTT Regional Trend: OTT की दुनिया में अब सिर्फ बॉलीवुड या हॉलीवुड ही नहीं, बल्कि रीजनल कंटेंट का बोलबाला है. लोकल से लेकर विदेशी भाषाओं की वेब सीरीज अब सबटाइटल्स और डबिंग के जरिए ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंच रही हैं.

OTT Regional Trend: OTT प्लेटफॉर्म पहले सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड कंटेंट के लिए जाने जाते थे. लेकिन अब Regional Web Series जैसे तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी, बंगाली भाषाओं की फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रही है. दर्शक अब अपनी भाषा से हटकर, सबटाइटल्स ऑन करके या दूसरी भाषाओं के शोज देखना पसंद करते है. ये ट्रेंड सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि ग्लोबली भी तेजी से बढ़ रहा है. हर कोई अपनी पसंद की वेब सीरीज या फिल्मों को अपनी भाषा में देखने में सक्षम है.

दर्शकों की पसंद

स्क्विड गेम, ऑल ऑफ अस आर डेड जैसे कोरियन वेब सीरीज इंडिया में बहुत पसंद किए जाते है. इनकी कहानी दर्शकों को बहुत प्रभावित करती है. स्पेनिश सीरीज मनी हाइस्ट, जैपनीज सीरीज एलिस इन बोर्डरलैंड और अमेरिकन सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर है. साथ ही इसके कई सीजन रिलीज हो चुके है, जिसे ओटीटी पर करोड़ों बार देखा जा चुका है. इंडिया में इन सीरीज का क्रेज बहुत ज्यादा है. इसके अलावा सेक्रेड गेम्स (हिंदी), Suzhal (तमिल), काला पानी (हिंदी), द विलेज (तमिल), केरला क्राइम फाइल्स (मलयालम) जैसे रीजनल शोज भी भारत में बहुत देखे जाते है. 

क्यों बढ़ रही है डिमांड?

  • नई कहानियां, नए रंग – लोग अब वही पुराना बॉलीवुड मसाला नहीं देखना चाहते है. वह असली भावनाओं से जुड़े और grounded कहानियां देखना पसंद करते हैं.
  • भाषा की दीवार – लोग अब सबटाइटल या डबिंग से किसी भी क्षेत्र या देश के वेब सीरीज को आसानी से देख सकते है. वह अपने दिलचस्पी के अनुसार नई कहानियों को देखना पसंद कर रहे है. 

ओटीटी की दुनिया में सितारों का रुझान 

बॉलीवुड के कई ऐसे कलाकार है, जो थिएटर के अलावा ओटीटी में कदम रख चुके है. थिएटर में फिल्म देखना कई लोगों को पसंद है, लेकिन ओटीटी के आने से कई लोग घर बैठे फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते है. ओटीटी दर्शकों के लिए यह बहुत ही आसान साधन है, जिसपर वह अपनी रुचि से कंटेंट को देख सकते है. दर्शकों के बढ़ते रुचि को देखते हुए कई सितारे ओटीटी पर शिफ्ट हो रहे है. जैसे- 

  • R. Madhavan – Decoupled (हिंदी)
  • Manoj Bajpayee – The Family Man (हिंदी)
  • Nawazuddin Siddiqui – Sacred Games (हिंदी)

OTT का भविष्य 

ओटीटी के माध्यम से अब क्षेत्री और विदेशी भाषाओं को भी एक नई पहचान मिली है. जहां पहले लोग भाषा के वजह से कंटेंट नहीं देख पाते थे, अब वही लोग बिना किसी रुकावट से किसी भी कंटेंट को आसानी से देख सकते है. साथ ही भाषाओं को सिर्फ क्षेत्रीय ही नहीं, बल्कि ग्लोबल स्तर पर पहचान मिल रही है. साथ ही इसका क्रेज बढ़ते ही जा रहा है, जिससे यह साफ देखा जा सकता है कि ओटीटी अब दर्शकों के जीवन का हिस्सा बन चुका है.

ये भी पढ़ें: Top Web Series on Amazon Prime: रोमांस से थ्रिलर तक, अमेजन प्राइम पर धमाल मचा रही है ये वेब सीरीज, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week: सितंबर के पहले हफ्ते ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का मेला, हॉरर से क्राइम-थ्रिलर तक मचेगा बवाल

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel