Aashram 3 Part 2 OTT: इंतजार अब खत्म हुआ! ओटीटी की पसंदीदा थ्रिलर ड्रामा सीरीज “एक बदनाम आश्रम” एक्शन से भरपूर सीजन 3 पार्ट 2 के साथ लौट रहा है. फैंस बाबा निराला और भोपा के पाखंडी खेल को देखने के लिए लंबे समय से एक्साइटेड हैं. ऐसे में अब इस सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसी के साथ सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ चूका है. बॉबी देओल स्टारर क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ का प्रीमियर 27 फरवरी को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर होगा, जिसे दर्शक मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं. ऐसे में आइए सीरीज के ट्रेलर पर एक नजर डालते हैं.
यहां देखें ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ का ट्रेलर-
कैसा है ‘आश्रम 3 पार्ट 2 का ट्रेलर?
आश्रम सीरीज के बाबा निराला यानी बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरीज का ट्रेलर शेयर किया और नीचे कैप्शन लिखा, ‘जपनाम! आपके सब्र का लड्डू ला रहा हूं, 27 फरवरी को. एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2, एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी को रिलीज होगा.’ सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत में बाबा निराला अपने भक्तों के सामने भाषण देते हुए नजर आते हैं और फिर एंट्री होती है पम्मी की, जो इस बार बाबा निराला के पाखंडी खेल को पूरी तरह खत्म करने आई है. इसके लिए वह बाबा का सबसे करीबी आदमी भोपी स्वामी और बाबा में फुट डालने की कोशिश करती है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचप्स होगा कि क्या पम्मी अपने खेल में सफल हो पाती है या बाबा निराला फिर किसी षड्यंत्र से खेल में बाजी मार लेते हैं. कुल मिलाकर यह ट्रेलर काफी रोमांचकारी और मजेदार है, जो दर्शकों को अंत तक खुद से बांधे रखने का वादा करता है.
आश्रम सीजन 3 – पार्ट 2 शानदार स्टार कास्ट
आश्रम सीजन 3 – पार्ट 2 की रहस्यमयी और सस्पेंस से भरी दुनिया का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश झा ने किया है, जिसमें बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ इस सीरीज में आदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, विक्रम कोचर, त्रिधा चौधरी, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ, और ईशा गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं.
कैसा है बाबा निराला का किरदार?
बॉबी देओल ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “बाबा निराला खुद को अजेय मानते हैं और उनकी सत्ता को कोई चुनौती नहीं दे सकता – लेकिन सत्ता की सबसे बड़ी सच्चाई यही है कि यह कभी स्थायी नहीं होती. इस सीजन में वह अब तक की सबसे कमजोर स्थिति में हैं, लेकिन यही कमजोरी उन्हें और भी खतरनाक बना देती है. उनके हर फैसले से उनके किरदार के बारे में और गहराई से पता चलता हैं, जिससे कहानी और भी रोमांचक बन जाती है. यह एक भावनात्मक रूप से गहन और एक्शन से भरपूर सफर है, और मैं दर्शकों को इसका अनुभव कराने के लिए बेहद उत्साहित हूं.”
यह भी पढ़े: Crime Thriller On OTT: ओटीटी की इन क्राइम थ्रिलर को देख दिमाग की नसे फट जाएगी, डिटेल्स पढ़े