Urfi Javed In Police Station: सोशल मीडिया पर अपने अलग अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके कपड़े नहीं बल्कि कुछ और ही है. उर्फी ने खुद बताया है कि बीते कुछ दिनों से उनके साथ लगातार परेशान करने वाली घटनाएं हो रही हैं. हालात ऐसे बने कि उन्हें सुबह-सुबह मुंबई के एक पुलिस स्टेशन जाना पड़ा.
थाने की तस्वीर इंस्टाग्राम पर किया शेयर

22 दिसंबर की तड़के करीब 5 बजे उर्फी अपनी बहन डॉली के साथ दादाभाई नौरोजी पुलिस स्टेशन पहुंचीं. इस दौरान की तस्वीर उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसमें दोनों पुलिस स्टेशन के बाहर बैठी नजर आ रही हैं. उर्फी ने लिखा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे डरावना अनुभव रहा और वह और उनकी बहनें पूरी रात सो भी नहीं पाईं. इस पोस्ट को डॉली ने भी री-पोस्ट किया और मुंबई की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए इसे बेहद डरावना अनुभव बताया.
उर्फी के फैंस काफी परेशान
उर्फी की यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फैंस काफी परेशान नजर आए और लगातार उनसे पूछने लगे कि वह ठीक हैं या नहीं. कई लोग यह जानना चाहते हैं कि आधी रात को आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से उर्फी अपने ही घर में खुद को असुरक्षित महसूस करने लगीं. हालांकि, अब तक उर्फी ने इस मामले पर कोई और जानकारी शेयर नहीं की है. उर्फी जावेद इन दिनों स्प्लिट्सविला के नए सीजन में नजर आ रही हैं. इस शो में निया शर्मा भी शामिल हैं और दोनों के बीच अनबन की खबरें पहले ही सामने आ चुकी हैं. कहा जा रहा है कि सेट पर दोनों की बिल्कुल नहीं बनती. इससे पहले भी उर्फी स्प्लिट्सविला के एक पुराने सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं, जहां उन्होंने आते ही खूब चर्चा बटोरी थी.
यह भी पढ़ें: Angoori Bhabhi Comeback: कैमरे के सामने टूट कर रोयीं ओरिजिनल ‘अंगूरी भाभी’, इंडस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा

