36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Rolla Rolla Song: 2025 का टॉप ग्लोबल हिट, धूम मचा रहा गौरांग दोशी का रोल्ला-रोल्ला सांग

Rolla Rolla Song: गौरांग दोशी की क्रिएटिव लीडरशिप और मधु भंडारी के साथ से रोल्ला रोल्ला संगीत प्रेमियों के बीच धूम मचा रहा है. "रोल्ला रोल्ला" सांग स्पॉटिफाई, एप्पल म्यूजिक, यूट्यूब समेत सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rolla Rolla Song: गौरांग दोशी का नया गाना ‘रोल्ला रोल्ला’ रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. फीनिक्स म्यूजिक ग्लोबल के बैनर तले आया यह गाना अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार्स फ्रेंच मोंटाना, मोहम्मद रमदान, जैस्मिन संडलस और डीजे शैडो दुबई के साथ एक जबरदस्त सहयोग का नतीजा है. गौरांग दोशी हमेशा ही नए और अनोखे संगीत के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने पिछले हिट गानों  ‘रिच लाइफ’ (जिसमें गुरु रंधावा और रिक रोस भी शामिल थे) और ‘कैसनोवा (जिसमें यो यो हनी सिंह और लिल पंप ने धमाल मचाया) के बाद अब ‘रोल्ला रोल्ला’ के जरिए विश्वभर में संगीत को एक नए अंदाज में पेश करने का फैसला किया है. उनका मकसद विभिन्न संस्कृतियों को संगीत के माध्यम से जोड़ना है.

अपने नये गाने को लेकर दोशी ने कहा “संगीत की कोई सीमा नहीं होती. मेरे पिछले गानों की शानदार प्रतिक्रिया के बाद, मैंने सोचा कि क्यों न एक और बड़ा प्रयोग किया जाए. फ्रेंच मोंटाना की रैप कला, मोहम्मद रमदान की आकर्षक उपस्थिति, जैस्मिन संडलस की जोशीली आवाज और डीजे शैडो दुबई के ईडीएम बीट्स का संगम, सबने मिलकर ‘रोल्ला रोल्ला’ को एक बेहतरीन गाना बना दिया है.” प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रुएल दौसन वरिंदानी की निर्देशित और नीती अग्रवाल द्वारा सह-निर्मित इस गाने के म्यूजिक वीडियो में रुषा और ब्लिजा ने ईडीएम बीट्स दिए, जिन्हें डीजे शैडो दुबई ने उनके साथ मिलकर तैयार किया. इससे गाने में एक नया और आकर्षक तड़का जुड़ गया है.

फ्रेंच मोंटाना ने कहा “मैं ‘रोल्ला रोल्ला’ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. यह गाना सबको नाचने पर मजबूर कर देगा.” मिस्र के सुपरस्टार मोहम्मद रमदान ने कहा “इस ट्रैक की ऊर्जा अद्वितीय है. यह पूरी तरह से पूर्व और पश्चिम का बेहतरीन संगम है.” जैस्मिन संडलस ने बताया “यह गाना बॉलीवुड और वैश्विक संगीत के बीच एक सेतु का काम करेगा” जबकि डीजे शैडो दुबई ने कहा “यह गाना हर पीढ़ी का पार्टी एंथम बनने वाला है.”

फीनिक्स म्यूजिक ग्लोबल की इस रिलीज़ ने उनके एक अग्रणी संगीत कंपनी के रूप में खुद को साबित कर दिया है. गौरांग दोशी की क्रिएटिव लीडरशिप और मधु भंडारी के समर्थन से “रोल्ला रोल्ला” निश्चित ही संगीत प्रेमियों के बीच धूम मचा देगा. अब “रोल्ला रोल्ला” स्पॉटिफ़ाई, एप्पल म्यूजिक, यूट्यूब समेत सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. यह गाना हिप-हॉप, बॉलीवुड बीट्स, ईडीएम और वर्ल्ड म्यूजिक का अनोखा संगम है, जो देशभर में संगीत प्रेमियों को जोड़ने का काम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel