10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Villains of Tv Shows: विलेन बनकर मेन लीड पर भारी पड़े ये स्टार्स, सीरियल को मिली ताबड़तोड़ TRP

Villains of Tv Shows: टीवी शोज देखना हर किसी को पसंद है. कई बार सीरियल के मेन लीड की कहानी दर्शकों को पसंद आती है, तो कई बार विलेन पूरी लाइमलाइट लेकर चले जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने नेगिटिव रोल में खूब धमाल मचाया.

Villains of Tv Shows: अगर आप लंबे समय से टीवी सीरियल्स देखने के शौकीन है, तो आपको पता ही होगा, कि कई ऐसे शोज हैं, जिसमें लीड एक्टर और एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी से ज्यादा विलेन की वाहवाही होती है. उनकी एक्टिंग और दमदार डायलॉग्स लोगों के दिलों को जीत लेते हैं और सोशल मीडिया पर कई रील्स भी बनते हैं. आज कुछ ऐसे ही नेगिटिव किरदार के बारे में बताएंगे, जिन्हें हर किसी ने फॉलो किया है. इसमें कोकिलाबेन से लेकर कोमोलिका शामिल है.

साथ निभाना साथिया से कोकिलाबेन

साथ निभाना साथिया की कोकिला मोदी या फिर यूं कहे कोकिलाबेन उर्फ ​​रूपल पटेल को तो सभी जानते हैं. उनकी एक्टिंग और दमदार डायलॉग आज तक सभी को याद है. वह अपनी बहू गोपी और राशि को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ती थी. उनका एक डायलॉग “रसोड़े में कौन था” के वायरल होने के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली.

कहीं किसी रोज से रमोला सिकंद

दिग्गज अभिनेत्री सुधा चंद्रन को कहीं किसी रोज में रमोला सिकंद की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. रमोला एक विलेन और सबसे दुष्ट सासू मां थी, जो अपनी बहू को बार-बार मारने की साजिश रचती थी. उनकी साड़ियां और बिंदियां काफी चर्चा में रहते थे.

Also Read- Top 5 Indian Horror TV Shows: इन शॉरर टीवी शोज को देखकर अंधेरे में जाने से लगेगा डर, जपने लगेंगे हनुमान चालीसा

Also Read-TV Shows Off Air: खराब TRP की वजह से इन 9 शोज पर लगा ताला, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान

Also Read-Most Popular TV Show: ये हैं दर्शकों के पसंदीदा टीवी सीरियल्स, बिग बॉस 17 का पत्ता हुआ साफ, देखें लिस्ट

बालिका वधू से कल्याणी देवी

दिवंगत अभिनेत्री सुरेखा सीकरी ने बालिका वधू में कल्याणी देवी का किरदार निभाया था, जिन्हें ‘दादीसा’ के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने आनंदी का जीना मुश्किल कर दिया था. वह चीज पर हर किसी को टोकती रहती थी. उनकी और आनंदी की जुगलबंदी काफी पॉपुलर हुए थे.

ठाकुर सज्जन सिंह के रूप में अनुपम श्याम

अनुपम श्याम की ओर से निभाया गया किरदार ठाकुर सज्जन सिंह उस वक्त के पॉपुलर विलेन में से एक थे. उनकी आवाज सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती थी. वह अपनी बहू और बेटे की जिदंगी में कठिनाईयां लाते थे.

कोमोलिका के रूप में उर्वशी ढोलकिया

कोमोलिका टेलीविजन इंडस्ट्री की आइकॉनिक किरदार में से एक हैं. उनकी बिंदी, साड़ी और बालों को घुमाने का स्टाइल काफी बेहतरीन था. एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका का रोल निभाया था. उनके प्लान्स बनाने की तकनीक और बाद में हर किसी को परेशान करना दर्शकों को खूब पसंद आता था.

Also Read- Most Liked TV Shows: तारक मेहता का उल्टा चश्मा-अनुपमा का दबदबा जारी, ‘गुम है किसी के प्यार में’ की रेटिंग गिरी

Entertainment Trending Videos

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel