Top 10 Actors: हर बार ऑरमैक्स मीडिया मोस्ट पॉपुलर मेल एक्टर्स की टॉप 10 लिस्ट जारी करती है. इस बार भी यह रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बॉलीवुड काफी पीछे हो गया है. साउथ के एक्टर्स ने अपने दमदार अभिनय से टॉप 10 में जगह बना ली है और शाहरुख-सलमान पीछे हो गए है. तो आइए बिना देरी किए आपको बताते हैं कि इस बार की लिस्ट में किस एक्टर को कौन-सी रैंक मिली है और कौन से सितारे बने फैंस के सबसे चहेते.
प्रभास
‘बाहुबली’ से ग्लोबल स्टार बने प्रभास ने इस बार भी ऑरमैक्स की पॉपुलैरिटी लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. उनकी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना था, जिसकी वजह से उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी मिली है. प्रभास की हर नई फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज रहता है.
थलपति विजय
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उनकी फिल्मों की रिलीज चाहे जब भी हो, उनके फैंस हर वक्त एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया से लेकर बॉक्स ऑफिस तक विजय की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखी जा सकती है.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान इस बार तीसरे स्थान पर हैं. ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्मों के बाद शाहरुख की पॉपुलैरिटी में फिर उछाल आया है. उनका कमबैक साल बॉलीवुड के लिए ऐतिहासिक रहा है.
अल्लू अर्जुन
‘पुष्पा’ से नेशनल लेवल पर छा जाने वाले अल्लू अर्जुन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. ‘पुष्पा 2: द रूल’ के रिलीज के बाद से ही फैंस में जोश है और उनकी पॉपुलैरिटी नई ऊंचाइयों को छू रही है.
अजीत कुमार
तमिल इंडस्ट्री के मेगास्टार अजीत कुमार इस बार पांचवें स्थान पर हैं. उनकी फिल्मों में एक अलग क्लास और एटिट्यूड नजर आता है, जिसे लेकर उनकी फैनबेस बहुत लॉयल और एक्टिव रहती है.
महेश बाबू
तेलुगु सिनेमा के प्रिंस महेश बाबू ने इस बार लिस्ट में छठा स्थान पाया है. उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड रहते हैं. महेश बाबू की स्क्रीन प्रेजेंस और एक्टिंग स्टाइल उन्हें खास बनाती है.
जूनियर एनटीआर
‘RRR’ से इंटरनेशनल फेम पाने वाले जूनियर एनटीआर इस लिस्ट में सातवें नंबर पर मौजूद हैं. उनकी दमदार परफॉर्मेंस और एक्टिंग स्किल्स उन्हें लगातार चर्चा में बनाए हुए हैं.
राम चरण
‘RRR’ के ही दूसरे हीरो राम चरण इस महीने आठवें नंबर पर हैं. वह भले ही सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. फैंस उन्हें पहली बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ में देखने के लिए बेताब है.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इस बार नौवें स्थान पर हैं. उनकी लगातार फिल्मों की रिलीज और सोशल इमेज उन्हें इस लिस्ट में बनाए रखती है.
सलमान खान
इस महीने की लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं सलमान खान. हालांकि सलमान के चाहने वालों की कमी नहीं है, लेकिन हाल के प्रोजेक्ट्स हित नहीं होने के कारण वे टॉप 5 से बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Panchayat 4 की रिंकी उर्फ एक्ट्रेस सांविका के इस पोस्ट ने फैंस को किया हैरान, लिखा- ‘काश मैं किसी खास…’