21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

South Psychological Thriller Movies on OTT: दिमाग की नसों को हिला कर रख देंगी ओटीटी की ये 5 साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म, देखें लिस्ट 

South Psychological Thriller Movies on OTT: क्या आपको थ्रिलर फिल्में पसंद है? अगर हां, तो आप बिलकुल सही खबर पढ़ रहे है. आज हम आपके लिए साउथ सिनेमा की 5 बेहतरीन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है, जो रोमांच और सस्पेंस से भरपूर हैं. इन फिल्मों का क्लाइमैक्स आपको सोचने पर मजबूर कर .

South Psychological Thriller Movies on OTT: अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें रोमांच और दिमागी खेल से भरपूर फिल्में पसंद हैं. तो साउथ की ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवीज आपको जरूर देखनी चाहिए. ‘रतसासन’ जैसी फिल्मों ने पहले ही दर्शकों को हिला दिया था, लेकिन अब हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसी साउथ की थ्रिलर फिल्में, जो उस स्तर से भी आगे निकल जाती हैं. इन फिल्मों में सस्पेंस, ट्विस्ट और चौंकाने वाले क्लाइमैक्स आपको सीट से बांधे रखेंगे. 

मंगलावरम (Mangalavaaram)

Disney+ Hotstar की इस फिल्म को IMDb पर 6.8 रेटिंग मिली है. पायल राजपूत स्टारर यह थ्रिलर फिल्म एक छोटे गांव में हो रही रहस्यमयी हत्याओं की कहानी है. डायरेक्टर अजय भूपति ने फिल्म को ऐसा ट्रीटमेंट दिया है कि क्लाइमैक्स तक पहुंचते-पहुंचते दिमाग सुन्न हो जाता है. हर सीन में सस्पेंस और डर का मिश्रण है, जो दर्शकों को लगातार उलझाए रखता है.

ऑपरेशन रावण (Operation Raavan)

Aha OTT की यह फिल्म एक ऐसे साइको किलर पर बनी है, जो शादी से पहले लड़कियों को अगवा करता है और फिर उनके साथ गलत काम करके उन्हें मार देता है. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. आगे के ट्विस्ट और खुलासे दर्शकों को हैरान कर देते हैं. रक्षित अटलुरी और संगीताथना की परफॉर्मेंस फिल्म में जान डाल देती है.

कुट्टरामे थंडानाई (Kuttrame Thandanai)

यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसकी नजर धीरे-धीरे खत्म हो रही है और वह एक अजीबोगरीब स्थिति में फंस जाता है. शुरू में फिल्म की गति धीमी हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह आपको अपनी पकड़ में ले लेती है. 2016 में आई इस मूवी को एम मणिकंदन ने निर्देशित किया था. आप इसे Disney+ Hotstar पर देख सकते है. 

किष्किंधा कांडम (Kishkindha Kaandam)

इस फिल्म में जंगल के एक इलाके में रहने वाले लोगों की कहानी को दिखाती है. कहानी में एक एनजीओ वर्कर की शादी, उसके पिता की भूलने की बीमारी और बीच-बीच में आने वाले चौंकाने वाले मोड़ हैं. रामायण के ‘किष्किंधा कांड’ से प्रेरित नाम वाली इस फिल्म का निर्देशन दिनजीथ अय्याथन ने किया है. यह फिल्म आपको Disney+ Hotstar पर आसानी से मिल जायेगी. 

अथिरान (Athiran)

फहद फासिल और साई पल्लवी की इस शानदार फिल्म में मानसिक बीमारियों के इर्द-गिर्द घूमती एक अनोखी लव स्टोरी है. एक ऐसी लड़की, जो मानसिक रूप से बीमार है, एक मानसिक रोगी लड़के से प्यार करती है. लेकिन जब समाज इसमें बाधा डालता है, तो कहानी में ऐसे ट्विस्ट आते हैं जो सबको चौंका देते हैं. यह फिल्म Hotstar और YouTube दोनों पर उपलब्ध है. 

ये भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने हाउसफुल 5 के बाद नई फिल्म का किया ऐलान, एक बच्चे के साथ पेड़ पर बैठे दिखे एक्टर

ये भी पढ़ें: Kapil Sharma की पॉपुलैरिटी पर नवजोत सिंह सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरी वजह से…’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel