Panchayat 4: ओटीटी की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 4’, 24 जून से शुरू होने वाली है. फुलेरा गांव की राजनीति पर बनी यह सीरीज दर्शकों के बीच सबसे पसंदीदा बनी हुई है. बाकी 3 सीजन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है, जिसमें राजनीति से लेकर सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी भी देखने को मिल रही है. रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है. इसी बीच नए सीजन के आने से पहले सांविक ने एक पोस्ट किया, जिसके बाद सभी फैंस काफी हैरान हो गए है.

‘मुझे इज्जत देते और…’
सांविका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कभी-कभी लगता है कि काश मैं किसी खास या ताकतवर परिवार से होती, तो शायद मेरे लिए जिंदगी आसान होती. कम से कम लोग मुझे इज्जत देते और बराबरी से देखते. जिंदगी से लड़ाइयां भी कम होती. बस, मैं जैसे-तैसे संभल रही हूं.’ सांविका ने अपने इस पोस्ट में इंडस्ट्री से मिल रहे आउटसाइडर ट्रीटमेंट पर यह पोस्ट शेयर किया है, हालांकि उन्होंने किसी भी घटना का जिक्र नहीं किया है.
सचिव जी-रिंकी की लव स्टोरी
आपको बता दें, पंचायत के सीजन 2 में सांविका की पहली झलक दिखाई गई थी. सीजन 1 में प्रधान जी अपनी बेटी रिंकी का परिचय देते थे, लेकिन 2022 में वह पहली बार सीजन 2 में नजर आई थी. इसके बाद रिंकी और सचिव जी के बीच रिश्ता शुरू होता है. सीजन 3 में उनदोनों का रिश्ता खूबसूरती से दिखाया गया है और अब सीजन 4 के ट्रेलर से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों पहले से ज्यादा करीब आ गए है और उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ने वाली है. चुनाव के बीच उनकी कहानी देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड है.
ये भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने हाउसफुल 5 के बाद नई फिल्म का किया ऐलान, एक बच्चे के साथ पेड़ पर बैठे दिखे एक्टर
ये भी पढ़ें: Kapil Sharma की पॉपुलैरिटी पर नवजोत सिंह सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरी वजह से…’