23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Panchayat 4 की रिंकी उर्फ एक्ट्रेस सांविका के इस पोस्ट ने फैंस को किया हैरान, लिखा- ‘काश मैं किसी खास…’

Panchayat 4: पॉपुलर वेब सीरीज इन दिनों बहुत सुर्खियों में है. 24 जून से सीरीज के नए सीजन की शुरुआत हो रही है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच इस सीरीज की रिंकी यानी एक्ट्रेस सांविका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखने के बाद सभी फैंस काफी हैरान हो गए है.

Panchayat 4: ओटीटी की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 4’, 24 जून से शुरू होने वाली है. फुलेरा गांव की राजनीति पर बनी यह सीरीज दर्शकों के बीच सबसे पसंदीदा बनी हुई है. बाकी 3 सीजन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है, जिसमें राजनीति से लेकर सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी भी देखने को मिल रही है. रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है. इसी बीच नए सीजन के आने से पहले सांविक ने एक पोस्ट किया, जिसके बाद सभी फैंस काफी हैरान हो गए है. 

Img 20250621 Wa0004
Panchayat 4 की रिंकी उर्फ एक्ट्रेस सांविका के इस पोस्ट ने फैंस को किया हैरान, लिखा- ‘काश मैं किसी खास…’ 3

‘मुझे इज्जत देते और…’

सांविका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कभी-कभी लगता है कि काश मैं किसी खास या ताकतवर परिवार से होती, तो शायद मेरे लिए जिंदगी आसान होती. कम से कम लोग मुझे इज्जत देते और बराबरी से देखते. जिंदगी से लड़ाइयां भी कम होती. बस, मैं जैसे-तैसे संभल रही हूं.’ सांविका ने अपने इस पोस्ट में इंडस्ट्री से मिल रहे आउटसाइडर ट्रीटमेंट पर यह पोस्ट शेयर किया है, हालांकि उन्होंने किसी भी घटना का जिक्र नहीं किया है. 

सचिव जी-रिंकी की लव स्टोरी 

आपको बता दें, पंचायत के सीजन 2 में सांविका की पहली झलक दिखाई गई थी. सीजन 1 में प्रधान जी अपनी बेटी रिंकी का परिचय देते थे, लेकिन 2022 में वह पहली बार सीजन 2 में नजर आई थी. इसके बाद रिंकी और सचिव जी के बीच रिश्ता शुरू होता है. सीजन 3 में उनदोनों का रिश्ता खूबसूरती से दिखाया गया है और अब सीजन 4 के ट्रेलर से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों पहले से ज्यादा करीब आ गए है और उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ने वाली है. चुनाव के बीच उनकी कहानी देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड है. 

ये भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने हाउसफुल 5 के बाद नई फिल्म का किया ऐलान, एक बच्चे के साथ पेड़ पर बैठे दिखे एक्टर

ये भी पढ़ें: Kapil Sharma की पॉपुलैरिटी पर नवजोत सिंह सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरी वजह से…’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
I'm a Mass Communication student currently interning at Prabhat Khabar, where I cover entertainment news. With a keen interest in films, OTT, and celebrity culture, I strive to bring fresh and engaging stories. Passionate about journalism, I'm learning the craft through real newsroom experience.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel