9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Goat Trailer: साउथ के थलापति इस टाइम-ट्रवेल फिल्म में करेंगे डबल रोल, मेकर्स का दावा- ‘विजय को पहले कभी नहीं…”

The Goat Trailer: साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में एक्टर डबल रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं, फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है

The Goat Trailer: साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द गोट (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम)’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. यह एक टाइम ट्रेवल फिल्म है, जिसमें विजय डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर को देख मालूम पड़ता है की एक्शन लवर को इस फिल्म में बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है. इतना ही नहीं फिल्म के ट्रेलर से यह भी हिंट मिलता है कि एक्टर इस फिल्म में दो किरदार यानी बाप और बेटे का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आइए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या-कुछ खास है.

द गोट का ट्रेलर

विजय थलापति की फिल्म के 2 मिनट 51 सेकंड के वीडियो की शुरुआत में ही आपको अच्छा खासा एक्शन देखने को मिलता है. जिसमें विजय एक होस्टेज नेगोशिएटर, फील्ड एजेंट और जासूस के रूप में पेश नजर आते हैं, जिसने अपने करियर में 68 सफल ऑपरेशन किए हैं. उनके इस किरदार को ‘सैट्स का गोट’ भी कहा जाता है. फिल्म में विजय के इस किरदार का नाम गांधी है, जिसकी प्रेगनेंट पत्नी को गांधी बने विजय पर शक है कि उसका अफेयर कहीं और चल रहा है, जबकि गांधी दारू पीकर नशे की हालत में इधर उधर घूमता रहता है.

Also Read: Thalapathy Vijay: साउथ स्टार थलपति विजय पत्नी संगीता से ले रहे तलाक! सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा, जानिए सच्चाई

Also Read: Thalapathy Vijay Birthday:धोनी की निर्मित फिल्म में नजर आयेंगे थलपति विजय, क्रिकेटर निभायेंगे कैमियो रोल!

युवा अवतार में दिखते हैं विजय

इसी बीच विजय जब एक मिशन के दौरान अपने परिवार को बैंकॉक ले जाता है तब चीजें कुछ बिगड़ने लगती हैं, जिस बीच हम विजय को उनके दूसरे युवा विजय वाले किरदार को देखते हैं, जो अपने ही पिता वाले किरदार से कहता है “नहीं पापा, आप खतरे में हैं.” फिल्म के निर्देशक वेंकट प्रभु ने इस ट्रेलर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे हीरो THE @actorvijay को उस तरह से पेश कर रहा हूं, जिस तरह से आप सदियों से देखना चाहते थे! यहाँ #TheGoatTrailer है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया.”

द गोट स्टार कास्ट

द गोट के स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में प्रभु देवा, जयराम, अजमल अमीर, मोहन, लैला, वैभव, योगी बाबू, प्रेमजी अमरेन और युगेंद्रन अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल 5 सितंबर को तहलका मचाने सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें