21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के बाद भी शो के एपिसोड्स देखते हैं टप्पू, बोले- पिछली कहानी के बारे में…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी अब नए शो पुष्पा इम्पॉसिबल में नजर आने वाले हैं. शो में वह विलेन के रोल में दिखेंगे. अब एक्टर ने खुलासा किया है कि कॉमेडी शो छोड़ने के बावजूद वह अभी पुराने एपिसोड्स देखते हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 16 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. जिन किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया है, उनके बारे में भी दर्शक छोटी से छोटी बातें जानना पसंद करते हैं. शो में टप्पू के किरदार से पहचाने जाने वाले भव्या गांधी एक बार फिर टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं. युवा अभिनेता पुष्पा इम्पॉसिबल नाम के सीरियल में विलेन की भूमिका निभाएंगे. फैंस उनकी टीवी स्क्रीन पर उनके कमबैक को लेकर एक्साइटेड हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद भव्या गांधी ने एपिसोड्स को लेकर कही ये बात

अब पिंकविला संग एक इंटरव्यू में भव्या गांधी ने बताया कि वो शो छोड़ने के बाद भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड्स को देखते हैं. एक्टर ने कहा, “हां. मैं इसे देखता हूं. वास्तव में, कुछ दिन पहले, मैं चोट के कारण लगभग डेढ़ महीने तक बिस्तर पर आराम पर था. उस टाइम में मैंने अपने सारे पुराने एपिसोड्स देख डाले. यह काफी मजेदार और फनी था. क्योंकि मुझे पिछली कहानी के बारे में भी पता था, इसलिए जब भी मैं कोई एपिसोड देखता था, तो मुझे याद आता था कि सीन कैसे शूट किया गया था.”

कब भव्या गांधी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कहा अलविदा

भव्या गांधी 2008 से 2017 तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा थे. शो छोड़ने के बाद, अभिनेता इंडस्ट्री का पता लगाने के लिए चले गए और गुजराती फिल्मों में उल्लेखनीय काम किया. अब तक, अभिनेता ‘पप्पा तमने नहीं समझे’, ‘बाऊ ना विचार’ और ‘कहवतलाल परिवार’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

पुष्पा इम्पॉसिबल में अपने कैरेक्टर को लेकर क्या बोले भव्या गांधी

इसके अलावा, भव्या ने अपने नए शो को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “मैं प्रभास की भूमिका में कदम रखने को लेकर सुपर एक्साइटेड हूं. मैं एक नेगेटिव किरदार निभा रहा हूं, जो मासूम टप्पू की भूमिका से बहुत अलग है. मुझे पता है कि यह एक चुनौती है. मुझे पुष्पा इम्पॉसिबल में एक प्रतिपक्षी का किरदार निभाना है, लेकिन मुझे अपने करियर का यह फेज पसंद है जहां मुझे और अधिक जानने के अवसर मिलते हैं.”

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के जेठालाल इन बॉलीवुड फिल्मों में मचा चुके हैं धमाल, अभी देखें लिस्ट

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टप्पू के नए शो पुष्पा इम्पॉसिबल का टीजर आउट, जेठालाल के बेटे को देख फैंस एक्साइटेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें