TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस हर एक कैरेक्टर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना पसंद करते हैं. शो में बाघा का किरदार निभाने वाले टेलीविजन अभिनेता तन्मय वेकारिया ने हाल ही में 15 साल से बने रहने पर बात की.
15 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पार्ट बनने पर क्या बोले बाघा
तन्मय वेकारिया का तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक छोटी सी भूमिका से सफर शुरू हुआ था. समय के साथ, यह छोटी सी भूमिका उनके सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक बन गई. तन्मय ने शो में अपनी जर्नी को लेकर बात करते हुए कहा, “यह वाकई बहुत अच्छा लगता है. मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं ऐसे एंटरटेनिंग शो का हिस्सा हूं, जहां मैंने शुरुआत में सिर्फ छोटी भूमिकाएं निभाई थीं. बाघा को पेश हुए लगभग 15 साल हो गए हैं. दर्शकों ने इसे शुरुआत से ही पसंद किया, जो देखने में वाकई खास है.”
क्या बाघा की भूमिका ठुकराने के बारे में तन्मय ने कभी सोचा है
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी बाघा की भूमिका को ठुकराने के बारे में सोचा था, इसपर एक्टर ने जवाब दिया, “खैर, मना करने का कोई सवाल ही नहीं था, लेकिन हां, अगर मैंने सोचा होता कि मुझे किसी बेहतर चीज का इंतजार करना चाहिए, तो मैं आज यहां नहीं बैठा होता.” उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि ईश्वर ने उनके लिए बेहतर योजनाएं बनाई थीं और उन्होंने इसका सम्मान किया.”
यह भी पढ़ें- Saiyaara: अनीत पड्डा ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर अब जाकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे डर है कि आगे…
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में क्या दिव्यांका त्रिपाठी लेंगी एंट्री, एक्ट्रेस बोली- वे हर साल ऐसी खबरें…

