22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘गुलाबो’ 15 साल बाद होंगी पति से अलग, तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'गुलाबो' सिंपल कौल ने 15 साल बाद पति राहुल लूंबा से अलग होने का फैसला किया. कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. जानिए पूरी डिटेल और उनका करियर सफर.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गुलाबो का किरदार निभाकर चर्चा में आईं सिंपल कौल अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने पति राहुल लूंबा से 15 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने अपने इस फैसले को लेकर खुलकर बात की.

आपसी सहमति से लिया फैसला

सिंपल ने हाल ही में पति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी और कहा कि यह निर्णय आपसी सहमति से लिया गया है. उन्होंने कहा, “हम एक परिवार से भी बढ़कर हैं. मेरे लिए यह सोचना मुश्किल है कि सब खत्म हो गया है, क्योंकि मैं उन्हें इतने सालों से जानती हूं. मैं प्यार और खुशी के साथ जीवन जीती हूं और आगे भी ऐसे ही जीती रहूंगी.”

हालांकि, एक्ट्रेस ने तलाक की असली वजह साफ नहीं बताई। लेकिन 2023 के एक इंटरव्यू में उन्होंने माना था कि उनका रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस है, क्योंकि राहुल ज्यादातर विदेश में रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि दोनों के बीच अच्छी समझ और बैलेंस है, जिसकी वजह से रिश्ता लंबे समय तक मजबूत बना रहा.

सिंपल कौल का करियर और बिजनेस

सिंपल कौल टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने ‘शरारत’, ‘जिद्दी दिल माने ना’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’, ‘ओए जस्सी’, ‘यम हैं हम’, ‘सीआईडी’, ‘तीन बहुरानियां’ और ‘सास बिना ससुराल’ जैसे शोज में काम किया है.

एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं. इस वक्त मुंबई में उनके 6 रेस्टोरेंट्स और बेंगलुरु में एक रेस्टोरेंट है. वहीं, उनके पति राहुल लूंबा भी बिजनेस से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ेंBaaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, पहले दिन छाप डाले करोड़ों

यह भी पढ़े: No Entry 2 से कटा दिलजीत दोसांझ का पत्ता, निर्माता बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताई असली वजह

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel