12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

No Entry 2 से कटा दिलजीत दोसांझ का पत्ता, निर्माता बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताई असली वजह

No Entry 2 से दिलजीत दोसांझ बाहर हो चुके है. असली वजह बताते हुए निर्माता बोनी कपूर ने कहा कि तारीखें मैच न होने की वजह से अलग होना पड़ा. अब फिल्म वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ आगे बढ़ सकती है.

No Entry 2: 2005 की सुपरहिट कॉमेडी नो एंट्री का सीक्वल लंबे समय से सुर्खियों में है, लेकिन अब फिल्म को बड़ा झटका लगा है. अभिनेता-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया है, जिसके बाद निर्माता बोनी कपूर ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस पुरे मामले की वजह बताई है.

नो एंट्री 2 से क्यों हुए अलग दिलजीत दोसांझ?

फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा,“हां, हम अच्छे मूड में अलग हुए हैं क्योंकि शूटिंग की तारीखें हमारी जरूरतों के हिसाब से मैच नहीं हो पाईं. उम्मीद है कि हम जल्द ही पंजाबी फिल्म में साथ काम करेंगे.”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत का Aura Tour (26 अक्टूबर–13 नवंबर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) फिल्म की शूटिंग से टकरा रहा था. इसी वजह से वह प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सके.

नई स्टारकास्ट के साथ आगे बढ़ेगी फिल्म

बोनी कपूर और डायरेक्टर अनीस बज्मी अब इस फिल्म को वरुण धवन और अर्जुन कपूर जैसे नए कलाकारों के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि, कपूर का मानना है कि सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की मूल तिकड़ी की कमी हमेशा खलेगी.

उन्होंने कहा, “यह हमारा नुकसान है कि हम वही स्टारकास्ट बरकरार नहीं रख पाए. करीब 8–10 साल इंतजार करने के बाद भी बात नहीं बनी. अब हमें नए चेहरों के साथ शुरुआत करनी होगी, लेकिन सलमान, अनिल और फरदीन को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था.”

20 साल पूरे कर चुकी है ओरिजिनल फिल्म

अनीस बज्मी निर्देशित नो एंट्री (2005), जिसमें बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली भी थीं, ने हाल ही में 20 साल पूरे किए. 2024 में बोनी कपूर ने सीक्वल की आधिकारिक घोषणा की थी और वादा किया था कि इसे एक नए अंदाज में दर्शकों के सामने लाया जाएगा.

यह भी पढ़े: War 2 Box Office Collection Day 20: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ने 20वें दिन कितना कमाया, जानें डे वाइज आंकड़े

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel