Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों में एक नया परिवार शामिल हो गया है. पोपटलाल के बाद, रतन-रूपा परिवार गोकुलधाम सोसाइटी के स्थायी निवासी के रूप में एंट्री करने वाले हैं. उनका आना दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा और नई कहानियां उन्हें टीवी स्क्रीन से जोड़े रखेगी. धरती भट्ट, कुलदीप गौर, अक्षन सेहरावत और माही भद्रा, रूपा बदीटोप, रतन बिंजोला, वीर और बंसरी के रूप में नजर आएंगे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी इन 4 सदस्यों की एंट्री
जयपुर के एक साड़ी दुकानदार रतन बिंजोला का किरदार कुलदीप गौर निभाएंगे, जबकि उनकी पत्नी रूपा बदीटोप, जिनका किरदार धरती भट्ट निभा रही हैं, एक गृहिणी के रूप में नजर आएंगी, जो एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर भी हैं. उनके बच्चे, वीर (अक्षन सेहरावत) और बंसरी (माही भद्रा), टप्पू सेना के बाद सोसाइटी में नए बच्चे होंगे, जो गोली, सोनू, गोगी के साथ मस्ती करेंगे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पूरे किए 17 साल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड को देखना मिस नहीं करते हैं. हाल ही में शो के माइलस्टोन पूरा होने पर मेकर्स ने पार्टी रखी थी. जिसमें पूरा स्टारकास्ट शामिल हुआ था. जहां अय्यर से लेकर जेठालाल तक ने अपनी जर्नी को याद किया. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए शो नहीं है, बल्कि एक परिवार जैसा हो गया है. दिलीप जोशी ने तो यहां तक कह दिया कि जब तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा चलेगा, वह शो का हिस्सा बने रहेंगे.

