Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है, जिनमें दयाबेन का किरदार सबसे ज्यादा चर्चित रहा है. लंबे वक्त से शो में दिशा वकानी की वापसी को लेकर अटकलें लगाई जाती रही हैं. हाल ही में दिशा वकानी के भाई और शो में सुंदरलाल का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी ने इस पर खुलकर बात की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
बहन दिशा की जर्नी पर बोले मयूर वकानी
मयूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में बताया कि उन्हें अपनी बहन की पहली परफॉर्मेंस आज भी याद है. वह उस समय सिर्फ 5 साल की थीं और 90 साल की महिला का किरदार निभाया था. छोटे से रोल में भी उनके अंदर का टैलेंट साफ नजर आ रहा था. मयूर ने कहा कि उन्होंने दिशा की पूरी जर्नी करीब से देखी है और उनकी मेहनत और ईमानदारी की वजह से ही लोग आज उन्हें दयाबेन के रूप में इतना प्यार करते हैं.
रियल लाइफ में मां का रोल निभा रही हैं दिशा
मयूर वकानी ने आगे कहा, “फिलहाल दिशा रियल लाइफ में मां की भूमिका निभा रही हैं और इस रोल को भी पूरे डेडिकेशन के साथ निभा रही हैं. ये हमेशा से उनके दिमाग में था और अब वो इसे पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं. ”
दयाबेन की वापसी पर प्रतिक्रिया
लोग अक्सर मयूर वकानी से पूछते हैं कि दिशा कब शो में वापसी करेंगी. इस पर उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा और पिता से मिली थिएटर ट्रेनिंग ने उन्हें और उनकी बहन को अनुशासन सिखाया है. मयूर का कहना है कि वह ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन रिश्तों की मर्यादा हमेशा बनाए रखते हैं.
उन्होंने कहा, “जब मैं ऑफ-स्क्रीन अपनी बहन से मिलता हूं तो वह सिर्फ मेरी बहन होती हैं, लेकिन ऑन-स्क्रीन एक्टिंग में हम पूरी ईमानदारी से अपने किरदार निभाते हैं.”

