Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) से जुड़ी हर अपडेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है. हाल ही में इस शो के पहले प्रोमो का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस फिर से पुरानी यादों में डूब गए. इस वीडियो में दयाबेन और माधवी भाभी की तीखी तकरार दिखाई गई, लेकिन जैसे ही हालात बिगड़ते हैं, मेहता साहब अपनी खास स्टाइल में सब संभालते नजर आते हैं. वीडियो की आखिर में हम देख सकते हैं कि इस शो का पहला एपिसोड 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित हुआ था.
यह वीडियो तेजी से इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक फैन ने लिखा, “आज भी दया भाभी और माधवी भाभी की नोकझोंक मिस करते हैं.” वहीं, कुछ लोग मेहता साहब की टाइमिंग की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि शुरुआत से ही उनका किरदार शो में ‘प्रॉब्लम सॉल्वर’ की तरह दिखाया गया है.
बता दें कि है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज भी भारतीय टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो है. शो के किरदारों की मजेदार अदाकारी और हल्की-फुल्की नोकझोंक दर्शकों के बीच हिट रहती है. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर फैंस को शो की शुरुआती झलक याद दिला दी है.

