Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को 15 साल से ज्यादा हो गया है और अभी भी दर्शक इसे देखते हैं. शो में जेठालाल के अलावा जो सबसे पॉपुलर है, वह है दयाबेन और बबीता जी. दयाबेन तो शो से जा चुकी है और वापस अभी तक नहीं लौटी है. अब तो मेकर्स नयी दयाबेन के लिए नयी एक्ट्रेस की तलाश में लगे हैं और ऑडिशन ले रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर दयाबेन और बबीता जी की एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में दिशा वकानी मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने दिख रही है और वह डांस कर रही है. वह इसमें काफी ग्लैमरस लग रही है और उनके डांस मूव्स भी बेहद कातिलाना लग रहे हैं. ये वीडियो उनके करियर के शुरुआती दिनों के है.
वहीं, वीडियो में बबीता जी भी नजर आ रही है, जिसमें वह शॉर्ट्स और शिमरी ग्रीन क्रॉप टॉप में बेहद हसीन लग रही है. वह भी डांस कर रही है. हालांकि मुनमुन दत्ता का ये पुराना वीडियो है. वीडियो पर यूजर्स जेठालाल के इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, जेठालाल ने देख लिया को क्या होगा. शो में जेठालाल और बबीता जी बने हुए हैं, लेकिन दिशा वकानी को फैंस काफी मिस करते हैं और उनकी वापसी का दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं.