Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में बबीता के किरदार से मशहूर हुईं मुनमुन दत्ता इन-दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. जी हां उनकी जिंदगी में क्या परेशानी आई है. इसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां की तबीयत काफी समय से ठीक नहीं चल रही है. वह अस्पताल में एडमिट है. उन्होंने यह भी कहा कि कैसे वह अपनी मां की तबियत खराब होने के कारण सोशल मीडिया से दूर है.
इस वजह से इमोशनल हुई बबीता जी
बबीता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर कर अपनी मां का हेल्थ अपडेट दिया. मुनमुन दत्ता ने लिखा, “हां, मैं लंबे समय से निष्क्रिय हूं. मेरी मां की तबियत ठीक नहीं है और मैं पिछले 10 दिनों से अस्पताल के चक्कर लगा रही हूं. अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है और जल्द ही वह ठीक हो जाएंगी.” सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते ही, फैंस ने उनकी मां के जल्दी ठीक होने की दुआ मांगी.
प्रोफेशनल लाइफ मुनमुन दत्ता के लिए मैनेज करना हुआ मुश्किल
अभिनेत्री ने अपनी बीमार मां की देखभाल और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के बारे में बात करते हुए चुनौतियों पर भी बात की. उन्होंने कहा, “प्रोफेशनल कमिटमेंट्स और पर्सनल लाइफ के बीच तालमेल बिठाना थका देने वाला रहा है, लेकिन मैं अपने बेहतरीन दोस्तों की आभारी हूं, जिन्होंने मेरा बहुत बड़ा साथ दिया है. ईश्वर महान है.”
मुनमुन दत्ता के बारे में
मुनमुन दत्ता टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. वह पिछले 17 सालों से शो का हिस्सा बनी हुई है. उनकी एक्टिंग को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. खासकर जेठालाल संग उनकी केमिस्ट्री खूब सुर्खियां बटोरती है.

