सीरियल कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने कई शो और फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें खासा लोकप्रियता शो कुंडली भाग्य से मिली जिसमें वो 'प्रीता' का किरदार निभा रही हैं. वहीं नवंबर 2021 को श्रद्धा ने नेवी बेस्ड बॉयफ्रेंड राहुल नागल संग शादी की थी. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तसवीरों और वीडियो से गुलजार था. अब श्रद्धा ने अपने ग्लैमरस लुक से फैंस का ध्यान खींच रही हैं.
साटन ड्रेस में चूड़ा फ्लान्ट करती दिखीं एक्ट्रेस
श्रद्धा आर्या ने अपनी गर्ल गैंग के साथ अपनी ब्रंच डेट की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. उन्होंने गेट-टुगेदर के लिए, श्रद्धा ने खुद को मॉडर्न दुल्हन का लुक दिया. उन्होंने फ्रंट टाई प्लंजिंग नेकलाइन के साथ बकाइन रंग की शॉर्ट साटन ड्रेस पहनी थी. उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा था. यह उनका लाल चूड़ा था जिसने उसे सबसे अलग बनाया और लाइमलाइट चुरा ली. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर गर्ल गैंग के साथ तसवीरें शेयर की थी.
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात
श्रद्धा पिछले साल 16 नवंबर को दिल्ली के नौसेना अधिकारी राहुल नागल के साथ शादी के बंधन में बंधी और दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि, "हमारे हनीमून के बाद, मैं अपने काम के लिए मुंबई वापस आ गई और वह अपने काम के लिए वापस चले गये. उसके बाद हम एक-दूसरे से बिल्कुल नहीं मिले. दूर रहने का समय लंबा है और हम एक-दूसरे को बहुत मिस कर रहे हैं. कहते हैं ना दूरियां दिल को प्यार करती हैं."
मालदीव में मनाया था हनीमून
शादी के बाद मालदीव की अपनी हालिया हनीमून यात्रा के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने कहा था "जीवन का पोस्ट अब तक बहुत अच्छा रहा है. यह एक बहुत अच्छा एहसास है. आपकी लाईफ में एक खास शख्स का होना हमेशा एक बहुत ही सुंदर एहसास होता है जो इतना देखभाल करता है और प्यार. हमारी छुट्टी (हनीमून) पूरे ओमाइक्रोन और कोरोना मामलों के बढ़ने से ठीक पहले सही समय पर थी. हम मालदीव गए और यह एक शानदार रिसॉर्ट था और हमने एक साथ बहुत अच्छा समय बिताया. वह आखिरी बार था जब हम एक साथ थे. "