Pavitra Punia Wedding: बिग बॉस 14 में अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी और एटीट्यूड से लोगों का ध्यान खींचने वाली पवित्रा पुनिया फिर से लाइमलाइट में हैं. इस बार वजह कोई शो नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है. हाल ही में उन्होंने चुपचाप सगाई करके सबको चौंका दिया था और अब खबरें हैं कि वो शादी की तैयारी में बिजी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवित्रा अगले साल मार्च में शादी के बंधन में बंध सकती हैं. खास बात ये है कि वो अपनी शादी सिंपल और प्राइवेट रखना चाहती हैं. इसलिए इस खास दिन पर सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि पवित्रा इंडस्ट्री से किसी को इनवाइट करने के मूड में नहीं हैं. वो नहीं चाहती कि शादी का माहौल शोरशराबे वाला हो, बल्कि वह चाहती हैं कि सब कुछ शांत और सादगी से हो.
यूएस बेस्ट बिजनेसमैन से कर रही हैं शादी
पवित्रा इस वक्त अपने परिवार के साथ गेस्ट लिस्ट बनाने, वेन्यू फाइनल करने और बाकी तैयारियों में लगी हुई हैं. हालांकि, उन्होंने अब तक अपनी शादी पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दिया है. लेकिन खबरों ने उनके फैन्स को पहले ही एक्साइटेड कर दिया है. जहां तक उनके होने वाले पति की बात है, तो पवित्रा ने अभी तक उनकी पहचान सामने नहीं आने दी है. बस इतना बताया है कि वो एक यूएस-बेस्ड बिजनेसमैन को डेट कर रही थीं. अपनी सगाई की तस्वीरें उन्होंने बीच लोकेशन से शेयर की थीं, वो भी बेहद सादगी के साथ. लेकिन तस्वीरों में उनके fiance का चेहरा नजर नहीं आया.
एजाज से ब्रेकअप के बाद टूट गयी थी पवित्रा

पवित्रा की लाइफ आसान नहीं रही है. एजाज खान से ब्रेकअप के बाद वो काफी टूट गई थीं और फिर पिता के निधन ने हालात और मुश्किल कर दिए. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने खुद को संभाला और अब जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं. फैन्स के लिए ये खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं और अब सबको बस उनकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट और शादी की झलक का इंतजार है.
ALSO READ: The Family Man 3 की धमाकेदार वापसी, “बस एक और…” कहकर एकसाथ देख डालेंगे पूरी सीरीज

