15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naagin 7: मुंबई मेट्रो पर चढ़ा नागिन 7 का खुमार, चलती ट्रेन बनी सांप

Naagin 7: नागिन 7 का प्रमोशन देखकर लोग हैरान रह गए हैं. मुंबई मेट्रो पूरी तरह सांप की तरह सजी हुई दिखाई दी. यात्रियों का रोज का सफर अचानक नए एक्सपिरियंस में बदल गया. मेट्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढे़ं पूरी खबर…

Naagin 7: एकता कपूर का पॉपुलर शो नागिन अपने नए सीजन के साथ 27 दिसंबर को टीवी पर लौटा और आते ही लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है. शानदार कास्टिंग और दमदार VFX की वजह से पहले ही दिन शो को खूब तारीफें मिलीं. अब नागिन 7 किसी और वजह से भी चर्चा में आ गया है, और वो है इसका हटकर और जबरदस्त प्रमोशन. 

ऐसा लगा जैसे हरा नाग रेंग रहा

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई मेट्रो की घाटकोपर–वर्सोवा लाइन की ट्रेन पूरी तरह नागिन 7 के रंग में रंगी नजर आ रही है. पूरी ट्रेन को हरे रंग की सांप जैसी डिजाइन से कवर किया गया है. बाहर बड़ा सा नागिन का लोगो लगा है और दरवाजों से लेकर कोच और ट्रेन के आगे तक ऐसा लग रहा है जैसे कोई विशाल नाग शहर में रेंगता हुआ निकल रहा हो.

सामने आया मजेदार रिएक्शन

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह नजारा किसी सरप्राइज से कम नहीं था. प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग जब ट्रेन में चढ़े, तो चारों तरफ नागिन 7 के पोस्टर और विजुअल्स देखकर हैरान रह गए. रोज का साधारण सफर अचानक एक अलग ही एक्सपीरियंस बन गया. नागिन 7 के इस अनोखे प्रमोशन को देखकर सोशल मीडिया पर भी मजेदार रिएक्शन आने लगे. किसी ने इसे “नागलोक की ट्रेन” कहा, तो किसी ने लिखा कि पहली नजर में उन्हें लगा कोई एनाकोंडा आ गया है.

यह भी पढ़ें: Tabu Daughter: सिंगल तब्बू की बेटी आखिर है कौन? 28 साल पुराना कनेक्शन आया सामने

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel