Tabu Daughter: अगर आपने हाल ही में सोशल मीडिया या एंटरटेनमेंट न्यूज देखी होगी, तो तब्बू से जुड़ा एक वीडियो जरूर आपकी नजरों से गुजरा होगा. वीडियो ऐसा है कि देखते ही दिमाग में सवाल आ जाए. तब्बू की बेटी? वो भी इतने सालों बाद? जबकि सब जानते हैं कि तब्बू सिंगल हैं. तो आखिर माजरा क्या है. चलिए पूरी कहानी समझते हैं.
तो ये है तब्बू की बेटी की असली कहानी…
दरअसल हाल ही में अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस के प्रीमियर पर तब्बू पहुंचीं. रेड कार्पेट पर एंट्री से पहले वो पैपराजी को पोज दे रही थीं. तभी वहां उनकी मुलाकात फातिमा सना शेख से हो गई. जैसे ही तब्बू ने फातिमा को देखा, मुस्कुराते हुए बोलीं, ये मेरी बेटी है. बस फिर क्या था, पैपराजी और सोशल मीडिया दोनों चौंक गए. अब आप भी सोच रहे होंगे कि ये कैसी बेटी. असल में ये बात मजाक और पुराने रिश्ते से जुड़ी है. कहानी हमें ले जाती है साल 1997 में. उस वक्त कमल हासन और तब्बू की फिल्म चाची 420 आई थी. इस फिल्म में तब्बू की बेटी का रोल एक चाइल्ड आर्टिस्ट ने निभाया था. वही बच्ची थीं फातिमा सना शेख. उसी पुराने कनेक्शन को याद करते हुए तब्बू ने प्रीमियर पर फातिमा को अपनी बेटी कह दिया और उन्हें प्यार से अपने पास बुला लिया.
यूजर्स ने दिये कई तरह के रिएक्शन
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया तो कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने मजाक में लिखा कि हां याद है, तब भी खी खी करने के अलावा कुछ नहीं किया था. एक यूजर ने लिखा कि तब्बू और फातिमा का बॉन्ड बिल्कुल मां-बेटी जैसा लग रहा था. किसी को फातिमा इस वीडियो में आज भी बच्ची जैसी लगीं तो किसी ने लिखा कि दोनों सच में मां-बेटी वाइब दे रही हैं.

