Naagin 7: एकता कपूर के शो ‘नागिन 7’ के शुरू होने में सिर्फ एक दिन रह गए. सीरियल 27 दिसंबर 2025 को कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला है. सीरियल का प्रोमो सामने आया था, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी मुख्य किरदार में दिखी थी. प्रियंका शो के प्रमोशन में लगी हुई है. हालांकि ये नागिन का सातवां सीजन है और इससे पहले नागिन के किरदार में मौनी रॉय, तेजस्वी प्रकाश, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, सुरभि चंदना दिख चुकी हैं. ऐसे में अपने से पहले की एक्ट्रेस के साथ तुलना होने पर प्रियंका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
प्रियंका चाहर चौधरी ने तुलना पर कही ये बात
प्रियंका चाहर चौधरी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “हां, बेशक, तुलना तो होगी ही और यह बहुत नॉर्मल है. मुझे लगता है कि तुलना को पॉजिटिव तरीके से लेना चाहिए क्योंकि ये हर जगह होता है. अगर कोई तुलना होती है तो मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि क्योंकि शो के छह सीजन हो चुके हैं, इसलिए कई आइकॉनिक नागिन और कई सफल सीजन रहे हैं.” आगे एक्ट्रेस ने कहा, ” नागिन सीजन 7 में हम अपना बेस्ट और 100 % दे रहे हैं. मैं इस लेगेसी को वैसे ही आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगी जैसे अब तक रहा है. मैं बस अपना कैरेक्टर ईमानदारी से निभा रही हूं और मैं अपना 100 परसेंट देती रहूंगी. ”
जानिए किस सीजन कौन बनी नागिन
- सीजन 1 – मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी, अदा खान
- सीजन 2 – मौनी रॉय, करणवीर बोहरा, अदा खान
- सीजन 3 – सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी, अनीता हसनंदानी
- सीजन 4 – निया शर्मा, विजयेंद्र कुमेरिया
- सीजन 5 – सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा, मोहित सहगल
- सीजन 6 – तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, महक चहल, श्रेय मित्तल, वत्सल शेठ
- सीजन 7 – प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा सिंह, करण कुंद्रा, नमिक पॉल, विहान वर्मा, रिब्बू मेहरा, कुशाग्र दुआ, प्रतीक्षा राय, निवेदिता पाल
यह भी पढ़ें- Anupama Upcoming Twist: अपनी ही पोती को जेल भेजेगी अनुपमा? क्रिसमस पर राही- प्रेम की जिंदगी में आएगा तूफान

