Naagin 7: एकता कपूर ने फैंस के साथ जब से शेयर किया कि वह नागिन 7 लेकर आ रही, तब से फैंस काफी उत्साहित है. नागिन 7 में ईशा मालवीय होगी, ऐसी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा कि कुछ भी हो सकता है और उन्हें कुछ नहीं पता. इस बीच एकता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह अपने टीम मेट्स के साथ दिख रही है. वह कहती है, ईद है. ईद मुबारक. मुझे सबको ईदी देनी है.” अपने टीम से वह कहती है, वह जानना चाहते हैं कि नागिन 7 कब आएगी. एकता की टीम मेंबर कहती है, ”यह आ रहा है. नागिन 7 आने वाला है.” फिर वह कहती है,” बहुत जल्द, वेरी सून.”
वीडियो पर यूजर्स कर रहे रिएक्ट
एकता कपूर के शेयर किए गए वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, प्लीज जल्दी से नागिन 7 लेकर आओ. एक यूजर ने लिखा, नागिन कौन होगी. एक यूजर ने लिखा, दिल से ईद मुबारक आपको भी मैडम एकता जी. एक यूजर ने लिखा, कम से कम टीजर तो जारी कर दीजिए.
यह भी पढ़ें- The Family Man 3 Release: इस महीने रिलीज होगी द फैमिली मैन सीजन 3, मनोज बाजपेयी को कड़ी टक्कर देगा ये एक्टर