Marco OTT Release: हनीफ अडेनी की ओर से निर्देशित मलयालम फिल्म मार्को जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो मूवी ने शानदार कमाई करते हुए इतिहास रच दिया था. यह दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली ए-रेटेड मलयालम फिल्म बन गई. मार्को में साउथ एक्टर उन्नी मुकुंदन, युक्ति थरेजा और कबीर दूहन सिंह मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी. पैन इंडिया फिल्म अब ओटीटी पर उपलब्ध है.
मार्को हिंदी ओटीटी रिलीज
मुकुंदन स्टारर फिल्म पहले से ही ओवर-द-टॉप सर्विस अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. ऐसे में आप इस वीकेंड इसे एंजॉय कर सकते हैं. फिल्म एक गैंगस्टर की कहानी है, जो अपने भाई की हत्या के बाद बदला लेने के लिए हत्यारों को खतरनाक ढंग से मारता है. यह एक हिंसक फिल्म है, इसलिए इसे केवल 18 उम्र से बड़े लोग देख सकते हैं.
मार्को ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया था पार
यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उन्नी मुकुंदन की मुख्य भूमिका वाली यह मूवी भारत की सबसे तीव्र हिंसा वाली फिल्म मानी जाती है. रिलीज के 15 दिन के अंदर ही इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. वर्ल्डवाइड स्तर पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली यह पहली ए-रेटेड मलयालम फिल्म है. हनीफ अडेनी द्वारा निर्देशित और लिखित, एक्शन फिल्म 30 करोड़ रुपये के कथित बजट पर बनाई गई थी. मार्को कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल भाषा में सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है. एक्ट्रेस शिवादा ने फिल्म की सराहना की थी और इसकी सफलता की भी तारीफ की. उन्होंने निर्देशक के काम की प्रशंसा की और फिल्म में प्रभावशाली स्टंट सीक्वेंस को लेकर कहा था कि इसे देखकर वह हैरान हो गई थी.
