Manoj Kumar Last Rites: दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का आज यानी 5 अप्रैल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. श्मशान घाट से कुछ वीडियो सामने आए हैं. जिसमें भारत कुमार के पार्थव शरीर को उनके बड़े बेटे कुणाल गोस्वामी मुखाग्नि देते नजर आए. पंचतत्व में विलीन होने से पहले उन्हें राजकीय सम्मान के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई. यही नहीं पुलिस अधिकारियों ने एक्टर के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर श्मशान घाट तक कंधा दिया.
मनोज कुमार की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को देखकर उनकी पत्नी शशि गोस्वामीफूट-फूटकर रोई. अभिताभ बच्चन, अभिषेक, सलीम खान और अरबाज खान जैसे बॉलीवुड सेलेब्स भी पवन हंस श्मशान घाट पर मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे. इस दौरान एक्टर प्रेम चोपड़ा ने कहा, “हम शुरू से साथ रहे हैं, और यह एक शानदार यात्रा रही है. उनके साथ काम करके सभी को लाभ हुआ है, मुझे भी उनसे लाभ हुआ है. वह मेरे बहुत-बहुत अच्छे दोस्त थे.”
मनोज कुमार का कैसे हुआ निधन
दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का 4 अप्रैल, 2025 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे और लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए एएनआई को बताया, “मेरे पिता मनोज कुमार का आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे समय से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हर बाधा का डटकर मुकाबला किया. भगवान की कृपा और साईं बाबा के आशीर्वाद से उन्होंने शांतिपूर्वक अंतिम सांस ली. सिया राम.”
यह भी पढ़ें- अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार? जानिए पूरी जानकारी

