Maa OTT Release: काजोल स्टारर हॉरर-माइथोलॉजिकल फिल्म ‘मां’, जो अजय देवगन की ‘शैतान’ का स्पिन-ऑफ है, ने थिएटर में अपनी पकड़ मजबूत दिखाई थी. यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अच्छे रिव्यूज और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अच्छा-खासा कलेक्शन कर गई. इसके बाद यह अपने ओटीटी डेब्यू को तैयार हो चुकी है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इसे कब और कहां देख सकते हैं.
कहां और कब देख पाएंगे ‘मां’?
‘मां’ को देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है और अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. प्लेटफॉर्म ने ऑफिशियल पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी है कि यह फिल्म 22 अगस्त 2025 को डिजिटल प्रीमियर करेगी.
रिलीज टाइमिंग:
- नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म आधी रात 12 बजे से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.
मां फिल्म की स्टारकास्ट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म में काजोल के साथ इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय, जितिन गुलाटी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, खेरिन शर्मा, गोपाल सिंह और रूपकथा चक्रवर्ती जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए.
इस फिल्म ने भारत में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹36.08 करोड़ का किया. तो वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹49.75 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन ₹43.25 करोड़ रहा.
मां फिल्म की कहानी
निर्देशक विशाल फुरिया की इस फिल्म में काजोल एक मां का किरदार निभाती हैं, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए देवी काली का रूप धरकर शैतानी ताकतों से भिड़ जाती हैं. इस रोल को काजोल के करियर का सबसे दमदार परफॉर्मेंस माना गया है.
यह भी पढ़े: War 2: इन 3 वजहों से बॉक्स ऑफिस पर सुस्त हुई ऋतिक की ‘वॉर 2’, ट्रेड एक्सपर्ट्स बोले- टाइगर और फाइटर…

