Friday OTT Releases: हर शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए नई-नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. यह दिन उन लोगों के लिए खास माना जाता है, जो सिनेमाघरों तक नहीं जा पाते और घर बैठे एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं. इस हफ्ते भी रोमांच, हॉरर, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर कंटेंट की पूरी लिस्ट आपके सामने है. ऐसे में बिना देरी किए अपना मूड सेट कीजिये, क्योंकि आपका वीकेंड बनने वाला है मस्ती और मनोरंजन से भरपू
Maa (Netflix – 22 अगस्त)
काजोल, रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता स्टारर यह फिल्म एक सुपरनैचुरल हॉरर है. पति की मौत के बाद एक महिला अपनी बेटी के साथ होमटाउन आती है, जहां उसका सामना एक राक्षसी अभिशाप से होता है. इस श्राप में उसकी बेटी फंस जाती है और मां को उसे बचाना होता है.
Maareesan (Amazon Prime Video – 22 अगस्त)
इस फिल्म में फहाद फासिल और सिथारा नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक चालाक चोर की है, जो अल्जाइमर से पीड़ित एक बुजुर्ग को अपना शिकार बनाना चाहता है. लेकिन चोरी की कोशिश के दौरान उसकी जिंदगी की दिशा ही बदल जाती है.
Shodha (ZEE5 – 22 अगस्त)
इस फिल्म में पवन कुमार, सिरी रविकुमार, अनुषा रंगनाथ और अरुण सागर नजर आएंगे. कहानी एक वकील की है जिसकी पत्नी एक्सीडेंट के बाद गायब हो जाती है. पुलिस एक महिला को लेकर आती है जो खुद को उसकी पत्नी बताती है, लेकिन वकील को उस पर यकीन नहीं होता.
Thalaivan Thalaivi (Amazon Prime Video – 22 अगस्त)
फिल्म में विजय सेतुपति, निथ्या मेनन और योगी बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी एक कपल की है जो शादी तो कर लेता है, लेकिन शादी के बाद उनके रिश्ते में लगातार झगड़े और दरारें आने लगती हैं.

