21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lisa Haydon Birthday: माल्या की ‘कैलेंडर गर्ल’ मॉडल नहीं, योग टीचर बनना चाहती थी… इस वजह से बदला डिसीजन

Lisa Haydon Birthday: लीसा हेडन इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. इनके पिता इंडियन और मां ऑस्ट्रेलियन थी. आज लीसा का बर्थडे, जिसके अवसर पर आज हम बताएंगे कि उन्होंने एक्टिंग करियर में कैसे और किस फिल्म से डेब्यू किया.

Lisa Haydon Birthday: ‘हाउसफुल’, ‘क्वीन’, ‘ए दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस लीसा हेडन आज अपना 38वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं. लीसा का जन्म 17 जून, 1986 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था. लीसा के पिता इंडियन हैं और उनकी मां ऑस्ट्रेलियन हैं. लीसा हेडन एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल और फैशन डिजाइनर भी हैं. लीसा अपनी एक्टिंग से ज्यादा, सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज शेयर करने की वजह से चर्चे में बने रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी रहती हैं और आए दिन अपनी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं. लीसा के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

योग टीचर बनना चाहती थी लीसा

लीसा हेडन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2010 में रिलीज हुई, फिल्म ‘आयशा’ से की थी. उन्होंने फिल्म में आरती मेनन का किरदार निभाया था. लेकिन क्या आपको मालूम है लीसा एक्टिंग और मॉडलिंग नहीं बल्कि योगा टीचर बनना चाहती थी, लेकिन उनके दोस्तों की सलाह मानकर उन्होंने अपना कैरियर मॉडलिंग में बनाने का तय किया. साल 2011 ने लीसा हेडन विजय माल्या के किंगफिशर कैलेंडर में नजर आ चुकी हैं, जिसमें पहली बार दर्शकों ने लीसा को बिकनी बॉडी में देखा था और वह हैरान रह गए थे. क्योंकि वह उन दिनों भी उतनी ही फिट थी, जितनी आज 3 बच्चों की मां बनने के बाद हैं.

Also Read Neha Kakkar Birthday: शाहरुख खान के इस एल्बम से बनी रातों रात स्टार, आज हैं करोड़ों की मालकिन

लीसा की फिटनेस गाइड उनकी मां हैं

लीसा अपनी फिटनेस का पूरा श्रेय अपनी मां को देती हैं. लीसा की मां 8 बच्चों का ध्यान रखने के बाद भी खुद के शरीर के लिए वक्त निकाल लिया करती थी और एक्सरसाइज करती थी. लीसा भी अपनी ब्लड ग्रुप का डाइट फॉलो करके हर दिन 15 मिनट योग करती हैं.

लीसा हेडन की फैमिली

लीसा हेडन के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 29 अक्टूबर 2016 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से थाईलैंड फुकेट के अकनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी रचाई. आज उनकी तीन तीन बेटियां हैं, जिनके नाम जैक, लियो और लारा है.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel