ePaper

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: अंगद को देख मिहिर का छलका दर्द, परी की सच्चाई आई सामने, तुलसी ने किया रणविजय का पर्दाफाश

9 Dec, 2025 2:40 pm
विज्ञापन
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी का पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में नया ड्रामा शुरू होने वाला है. आने वाले एपिसोड में वीरानी परिवार में परी की शादी के बीच बड़ा धमाका होता है, जहां मीहिर-अंगद के इमोशनल पल, तुलसी की चाल और रणविजय की असलियत के खुलासे से माहौल गरम हो जाता है.

विज्ञापन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर चल रहा स्मृति ईरानी का यह शो हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामे लेकर आ रहा है. आज के एपिसोड में वीरानी परिवार की गहमागहमी और भी बढ़ जाती है. परी की शादी के माहौल के बीच रिश्तों की सच्चाई सामने आने लगती हैं. सबसे पहले मिहिर की नजर अंगद पर पड़ती है. सालों बाद सामने आए बेटे को देख उनका मन भर आता है. अंगद उनके पास आता है, पैरों में गिरकर आशीर्वाद लेता है और बताता है कि उसने परिवार को कितना मिस किया. इसके बाद मिहिर ने जो कहा, वह बहुत दर्दभरा था.

मिहिर के दिल में है अंगद की जगह

मिहिर ने अंगद से कहा, “तुम्हें बुलाया है, इसका मतलब ये मत समझना कि हमने तुम्हें माफ कर दिया है.” यह सुनकर अंगद अंदर ही अंदर बिखर जाता है. उसे लगता है कि मिहिर उसे कभी माफ नहीं करेंगे. तुलसी उसे शांत करती है और समझाती है कि मिहिर का गुस्सा सिर्फ दिखावा है, दिल में अब भी उसके लिए जगह है. इसके बाद तुलसी के विरोध के बाद भी हो रही शादी देख अंगद को शक होता है. तब तुलसी उसे सच बताती है कि उसने एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर रखा था. उसी ने एक ऐसा सबूत भेजा जिसने सारी तस्वीर साफ कर दी.

रणविजय की सच्चाई आई सामने

सबूत में रणविजय की असलियत होती है और जब मिहिर रणविजय को बुलाकर उससे सच पूछते हैं, तो वो डरकर सब मान लेता है कि उसने ही मीहिर के सिग्नेचर फर्जी तरीके से किए थे और उसे सिर्फ पैसों की जरूरत थी. ये सुनकर मिहिर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है क्योंकि रणविजय के कारण तुलसी को जेल जाना पड़ता है, लेकिन परी सारी गलती अपने सिर ले लेती है. परी रोते हुए कहती है कि वो किसी चॉल में नहीं रह सकती, इसलिए उसे पैसों की जरूरत थी. जैसा मिहिर ने अंगद के साथ किया, वैसा ही उसके साथ भी हो सकता है. तुलसी यह सुनकर टूट जाती है क्योंकि मिहिर ने हमेशा परी को सबसे ज्यादा प्यार दिया है, लेकिन परी मानने को तैयार नहीं.

ये भी पढ़ें: Anupama Maha Twist: अनुपमा के सिर पर गिर जाएगी छत, राही को लगेगा सदमा, नए विलेन की एंट्री से अनु की बढ़ेगी मुश्किलें

ये भी पढ़ें: Border 2 Movie: जख्मों से गिरते खून और तेज दहाड़ के साथ अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, इंटरनेट पर फैंस के बीच तहलका मचा रहा पोस्टर

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: सलमान खान से कमल हासन तक, साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ये फिल्में, मेकर्स को लगा बड़ा झटका

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें