ePaper

Year Ender 2025: सलमान खान से कमल हासन तक, साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ये फिल्में, मेकर्स को लगा बड़ा झटका

9 Dec, 2025 11:28 am
विज्ञापन
Flop Movies 2025

Flop Movies 2025

Year Ender 2025: साल 2025 में जहां कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, वहीं कई बड़े स्टार्स की महाबजट फिल्मों ने दर्शकों को निराश किया. इसी बीच आइए जानते है सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारों की महा फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट.

विज्ञापन

Year Ender 2025: साल 2025 ने फिल्मों की दुनिया में काफी हलचल मचाई. कुछ फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, तो कुछ फिल्में अपने बजट का आधा भी कमा नहीं पाई. ‘कांतारा चैप्टर 1’, ‘छावा’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों ने अपनी जबरदस्त कमाई से इंडस्ट्री में खूब धमाल मचाया. लेकिन दूसरी तरफ कई बड़े स्टार्स की फिल्में औंधे मुंह गिर गई. सलमान खान, अजय देवगन, राम चरण, शाहिद कपूर और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार भी इस साल की फ्लॉप लिस्ट से नहीं बच सके. इसी बीच आइए देखते है साल की महाफ्लॉप फिल्मों की लिस्ट.

इमरजेंसी

  • बजट: करीब 60 करोड़
  • भारत नेट कलेक्शन: लगभग 18.35 करोड़
  • रिलीज डेट: 17 जनवरी 2025

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ साल के शुरुआत में रिलीज हुई थी. राजनीति पर बनी यह फिल्म चर्चा में तो रही, लेकिन थिएटर्स तक दर्शकों को खींच नहीं पाई. 

आजाद

  • बजट: लगभग 80 करोड़
  • कलेक्शन: करीब 6.35 करोड़
  • रिलीज डेट: 17 जनवरी 2025

अजय देवगन की ‘आजाद’ भी बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज की गई थी. लेकिन फिल्म का कंटेंट दर्शकों से कनेक्ट नहीं कर पाया. इतने कम नंबर देखकर मेकर्स के होश उड़ गए. 

सिकंदर

  • बजट: लगभग 250 करोड़
  • कलेक्शन: करीब 110 करोड़
  • रिलीज डेट: 28 मार्च 2025

सलमान खान की फिल्मों से हमेशा बड़ी उम्मीदें रहती हैं, लेकिन ‘सिकंदर’ ने फैंस को इस बार निराश कर दिया. बड़े पैमाने पर बनाई गई इस एक्शन फिल्म का हाइप तो खूब था, लेकिन कमाई उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.

सन ऑफ सरदार 2

  • बजट: लगभग 150 करोड़
  • कलेक्शन: 46.82 करोड़ 
  • रिलीज डेट: 1 अगस्त 2025

अजय देवगन की पहली ‘सन ऑफ सरदार’ को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसी उम्मीद से इसका सीक्वल बनाया गया, लेकिन फिल्म दर्शकों को न हंसा पाई, न कहानी में कुछ नया था. पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई.

ठग लाइफ

  • बजट: लगभग 200 करोड
  • भारत कलेक्शन: आसपास 48 करोड़
  • रिलीज डेट: 5 जून 2025

कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार की फिल्म होने के बावजूद ‘ठग लाइफ’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई. फिल्म की कहानी भारी-भरकम थी, जिससे आम दर्शक खुद को जोड़ ही नहीं पाए.

गेम चेंजर

  • बजट: लगभग 400 करोड़
  • कलेक्शन: 131.7 करोड़
  • रिलीज डेट: 10 जनवरी 2025

राम चरण की ‘गेम चेंजर’ का इंतजार करोड़ों फैन्स कर रहे थे. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर जोरदार माहौल बना हुआ था. लेकिन स्क्रीन पर आते ही सारी उम्मीदें मिट्टी में मिल गई. कमाई तो हुई, लेकिन महाबजट वाली इस फिल्म के लिए यह बहुत कम था. 

देवा

  • बजट: करीब 50 करोड़
  • कलेक्शन: 33.9 करोड़
  • रिलीज डेट: 31 जनवरी 2025

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ भी साल की बड़ी निराशाओं में से एक रही. एक थ्रिलर शैली की इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन कमजोर कहानी और फीकी स्क्रिप्ट ने फिल्म को डूबा दिया. 

वॉर 2

  • बजट: करीब 400 करोड़
  • भारतीय कलेक्शन: 236.55 करोड़
  • रिलीज डेट: 14 अगस्त 2025

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की पहली ‘वॉर’ एक ब्लॉकबस्टर थी. इसलिए इसके सीक्वल से उम्मीदें दोगुनी थी. लेकिन ‘वॉर 2’ उन उम्मीदों के आधे पर भी खरी नहीं उतरी. इतने बड़े बजट के सामने यह कमाई कम साबित हुई और फिल्म फ्लॉप मानी गई.

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week 8-14 December: स्पोर्ट्स ड्रामा से रोमांटिक-थ्रिलर तक, दिसंबर के दूसरे हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है ये धांसू फिल्में-सीरीज

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: कियारा-सिद्धार्थ से राजकुमार-पत्रलेखा तक, साल 2025 में इन 7 सेलिब्रिटी कपल्स ने किया नन्हें मेहमान का स्वागत

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें