21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Release This Week 8-14 December: स्पोर्ट्स ड्रामा से रोमांटिक-थ्रिलर तक, दिसंबर के दूसरे हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है ये धांसू फिल्में-सीरीज

OTT Release This Week 8-14 December: इस हफ्ते OTT पर एंटरटेनमेंट की तगड़ी लिस्ट तैयार है. स्पोर्ट्स ड्रामा से लेकर सुपरहीरो एक्शन, फैमिली कॉमेडी और रोमांचक थ्रिलर तक हर मूड के लिए कुछ न कुछ नया आने वाला है. इस बार ओटीटी पर 7 नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो आपके वीकेंड को पूरा मनोरंजक बना देंगी.

OTT Release This Week 8-14 December: दिसंबर का महीना आते ही OTT पर एंटरटेनमेंट की बरसात शुरू हो जाती है. ठंड के मौसम में ब्लैंकेट ओढ़कर कुछ नया देखने का मजा ही अलग है. इस हफ्ते भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. स्पोर्ट्स ड्रामा से लेकर सुपरहीरो एक्शन, फैमिली कॉमेडी से लेकर इन्वेस्टिगेशन-ड्रामा तक, हर किसी के लिए कुछ न कुछ मौजूद है. अगर आप सोच रहे हैं कि वीकेंड पर क्या देखा जाए, तो यहां आपके लिए तैयार है इस हफ्ते की टॉप 7 नई OTT रिलीज की पूरी लिस्ट.

Real Kashmir Football Club (Sony LIV)

  • रिलीज डेट: 9 दिसंबर

अगर आपको सच्ची कहानियां और स्पोर्ट्स ड्रामा पसंद है, तो ‘Real Kashmir Football Club’ आपकी पसंदीदा सीरीज बन सकती है. इस वेब सीरीज की कहानी कश्मीर के पहले प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब की जर्नी से प्रेरित है, जिसमें मोहम्मद जीशान अय्यूब और मनव कौल मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे. 

Simon Cowell: The Next Act (Netflix)

  • रिलीज डेट: 10 दिसंबर

जहां म्यूजिक रियलिटी शोज की बात हो, वहां साइमन कॉवेल का नाम चर्चा में आ जाता है. Netflix की यह डॉक्यूमेंट्री में आपको ऑडिशन रूम से लेकर उनके डेब्यू सॉन्ग बनने तक की पूरी बिहाइंड-द-सीन्स जर्नी देखने को मिलेगी. म्यूजिक, ड्रामा, इमोशन सब कुछ इसमें खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. 

Superman (JioHotstar)

  • रिलीज डेट: 11 दिसंबर

सुपरहीरो फिल्मों के शौकीनों के लिए इस हफ्ते का सबसे बड़ा तोहफा ‘Superman’ आ गया है. जेम्स गन की ओर से निर्देशित यह फिल्म DC यूनिवर्स की पहली फिल्म है और सुपरमैन की कहानी को रीबूट करती है. डेविड कोरेनस्वेट क्लार्क केंट की भूमिका में नजर आएंगे और रैचेल ब्रॉसनाहन, निकोलस हौल्ट और कई बड़े हॉलीवुड सितारे भी फिल्म में शामिल हैं.

F1 (Apple TV)

  • रिलीज डेट: 12 दिसंबर

अगर आप कार रेसिंग या Formula 1 के फैन हैं, तो Apple TV की नई फिल्म ‘F1’ आपके लिए ही बनी है. फिल्म में ब्रैड पिट एक पुराने रेसर की भूमिका में हैं, जो 30 साल बाद फिर से ट्रैक पर उतरता है ताकि अपने पुराने साथी की टीम APXGP को बचाया जा सके.

Saali Mohabbat (ZEE5)

  • रिलीज डेट: 12 दिसंबर

तिस्का चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘Saali Mohabbat’ एक डार्क रोमांटिक-थ्रिलर है. इसमें राधिका आप्टे, दिव्येंदु शर्मा और अनुराग कश्यप मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी रिश्तों, रहस्यों और इमोशन्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें हर किरदार कुछ छिपा रहा है.

Single Papa (Netflix)

  • रिलीज डेट: 12 दिसंबर

यह एक हल्की-फुल्की, मजेदार और दिल छू लेने वाली फिल्म है. कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो बचपने जैसी हरकतें करता है और अचानक एक बच्चे को गोद लेने का फैसला कर लेता है. इसके बाद उसके घर में हंगामा ही हंगामा मच जाता है.

The Great Shamsuddin Family (JioHotstar)

  • रिलीज डेट: 12 दिसंबर

यह सीरीज एक लेखक की कहानी है, जिसे एक ही दिन में अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा लेखन काम पूरा करना है. लेकिन घर में इतना हंगामा है कि वह काम पर ध्यान ही नहीं दे पाती. श्रिया धनवंतरी, शीबा चड्ढा और फरीदा जलाल जैसे कलाकार इस कहानी को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर लेकर आते हैं.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: कियारा-सिद्धार्थ से राजकुमार-पत्रलेखा तक, साल 2025 में इन 7 सेलिब्रिटी कपल्स ने किया नन्हें मेहमान का स्वागत

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर फिर छाया पवन सिंह का ‘जवार हो या जिला’, एक लड़की संग पावर स्टार ने किया जबरदस्त डांस

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel