VIDEO: मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शिवसेना वाले बयान के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वायरल वीडियो में वह गाना गाते हुए टैक्स के पैसों का सरकार द्वारा गलत इस्तेमाल बता रहे हैं. साथ ही वह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए भी नजर आए हैं. वह कहते हैं, ‘देश में इतनी महंगाई, सरकार के साथ है आई… लोगों को लूटने, साड़ी वाली दीदी आई.’ गाने के आखिर तक वह ‘निरमला ताई’ कहते हुए उनपर तंज भी कंसते हैं.
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया बटोर रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘पूरा पॉलिटिक्स डरा हुआ है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘स्पॉटीफाई पे है क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये रुकेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं.’