18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल की धड़कन तेज हो जाएगी जब ओटीटी पर देखेंगे ये वेब सीरीज, अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ से मिलती-जुलती है इसकी कहानी

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी का सीक्वल 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे रहा है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है. फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को दिखाया गया है. इस कहानी पर बनी एक वेब सीरीज भी ओटीटी पर मार्च में रिलीज हुई है, जो केसरी चैप्टर 2 से मिलती-जुलती है. आज हम आपको उस सीरीज का नाम और उसकी कहानी की जानकारी देंगे.

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार और आर माधवन की आने वाली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होने वाली है. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ है, जो फैंस को अपनी ओर खींचने में सफल रही. फैंस उनके और आर माधवन की एक्टिंग से भी काफी इम्प्रेस हुए है. जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर बनी इस फिल्म में उस समय की स्थिति को दिखाया गया है. हालांकि ओटीटी पर मार्च में एक सीरीज रिलीज हुई है, जो इसी कहानी पर बनाई गई है और केसरी 2 से मिलती है.

इस हत्याकांड के बाद की कहानी है फिल्म में
केसरी चैप्टर 2 की कहानी में दिखाया गया है कि एक वकील सी. शंकरन नायर अदालत में ब्रिटिश शासन को हराते है. 13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय जनरल रेजिनाल्ड डायर ने पुलिस के साथ मिलकर बैसाखी मेले में पार्क से निकलने के रास्ते को बंद कर दिया था और वहां सभी पुरुष, महिलाओं और बच्चों को मार दिया गया था. इस फिल्म में इस कांड के बाद की कहानी को दर्शाया गया है. हालांकि कई फिल्में और वेब सीरीज इस कहानी पर बनाई गई है.

कांतिलाल पर बनी है यह सीरीज
मार्च को राम माधवनी की ओर से निर्देशित ‘The Waking of a Nation’ वेब सीरीज सोनी लिव पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज में जलियांवाला बाग हत्याकांड को हंटर कमीशन सदस्य और वकील कांतिलाल के नजरिए से दिखाया गया था. जब जनरल डायर पुलिस को जलियांवाला बाग में गोली चलने के लिए कहता है, तब कांतिलाल इस काली साजिश का पर्दाफाश करने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालता है. इस सीरीज के 6 एपिसोड है और IMBD पर भी इसे 10 में से 8.5 रेटिंग मिले है.

निर्देशक को पता था केसरी चैप्टर 2 की कहानी
जब निर्देशक से बॉलीवुड हंगामा ने केसरी चैप्टर 2 के प्लॉट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘हम इसके बारे में जानते है. हमें 4 साल पहले पता था कि अक्षय, अनन्या और आर माधवन यह फिल्म कर रहे है, जिसमें लन्दन के एक कोर्ट केस को दिखाया गया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘देखा जाए तो यह सामान नहीं है, लेकिन यह इस हत्याकांड के बारे में है. इस फिल्म को देखने वाले लोगों ने मुझे बताया है कि यह फिल्म अच्छी है. मैं इसके सफल होने की कामना करती हूं. हम जानते है कि काम करना और उसे सामने दिखाना कितना बड़ा चमत्कार है. मैं चाहता हूं उनकी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करें.’

यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel