10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaun Banega Crorepati 17: शो को मिला पहला करोड़पति, आदित्य कुमार ने जीते 1 करोड़ रुपये, अब 7 करोड़ के लिए लेंगे रिस्क

Kaun Banega Crorepati 17 को पहला करोड़पति मिल गया है. उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने 1 करोड़ रुपये जीत लिए और अब वे 7 करोड़ के लिए रिस्क लेंगे. जानिए प्रोमो में क्या हुआ.

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन के मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ (KBC 17) को आखिरकार पहला करोड़पति मिल चुका है. उत्तराखंड के गुरुकुल नारसन से आए आदित्य कुमार नामक कंटेस्टेंट ने शो में शानदार खेल दिखाते हुए 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. सोनी टीवी ने इस ग्रैंड मोमेंट का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं. अब आदित्य कुमार 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल के लिए रिस्क लेने को तैयार हैं.

यहां देखें प्रोमो-

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

आदित्य कुमार की प्रैंक स्टोरी

शो में आदित्य कुमार ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने कॉलेज के दिनों का मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों से प्रैंक किया था कि वो KBC में जाने वाले हैं. कई दिनों तक उन्होंने दोस्तों को ये कहकर एक्साइटेड रखा कि “KBC वाले शूटिंग के लिए आने वाले हैं”. दोस्तों ने तो इस वजह से नई-नई शर्ट और पैंट तक सिलवा ली थीं. लेकिन एक हफ्ते बाद जब दोस्तों ने पूछा और शूटिंग नहीं हुई तो आदित्य ने बताया कि ये सब मजाक था.

मजेदार बात ये रही कि जब सच में KBC से उनका सेलेक्शन हुआ, तब किसी ने उनकी बात पर भरोसा नहीं किया. बाद में ऑफिशियल मैसेज देखकर सबको यकीन हुआ.

1 करोड़ जीतने के बाद बिग बी का रिएक्शन

प्रोमो में दिखाया गया कि 1 करोड़ का सवाल आते ही शो का माहौल टेंशन से भर गया. लेकिन आदित्य कुमार ने शानदार जवाब देकर 1 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए. बिग बी ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी और कहा, “आप शो में ही नहीं बल्कि जिंदगी में भी बहुत ऊपर पहुंच गए हैं.”

क्या जीत पाएंगे 7 करोड़?

अब आदित्य कुमार 16वें सवाल यानी 7 करोड़ के लिए रिस्क लेने वाले हैं. हालांकि, अभी तक 1 करोड़ का सवाल और 7 करोड़ का सवाल क्या है, ये मेकर्स ने रिवील नहीं किया है. दर्शकों की धड़कनें अब इस बात को लेकर तेज हो गई हैं कि क्या KBC 17 को इस सीजन का पहला 7 करोड़पति मिलेगा या नहीं.

यह भी पढ़े: Coolie की बंपर सफलता के बीच रजनीकांत का छलका दर्द, बोले- जिंदगी में पहली बार मैं रोया…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel