सेट के पीछे कॉमेडियन्स क्या-क्या करते हैं मस्ती, फैंस के लिए कपिल शर्मा ला रहे बिहाइंड द जोक्स VIDEO, यहां देखें टीजर

Behind the jokes with Kapil Sharma : कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज एक जाना- पहचाना नाम है. कपिल शर्मा को हर कोई जानता है. 'द कपिल शर्मा शो' को लोग भरपूर प्यार देते है और इसे दुनियाभर में देखा जाता है. शो का हर किरदार लोगों को खूब पसन्द आता है. एक पूरे एपिसोड को सफल बनाने में कपिल और उनकी पूरी टीम कोई कसर नहीं छोड़ती. शो के दौरान आपने कपिल और उनके टीम की मस्ती देखी होगी. अब कॉमेडी किंग फैंस के लिए 'बिहाइंड द जोक्स विद कपिल' लेकर आ रहे है.
Behind the jokes with Kapil Sharma : कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज एक जाना- पहचाना नाम है. कपिल शर्मा को हर कोई जानता है. ‘द कपिल शर्मा शो’ को लोग भरपूर प्यार देते है और इसे दुनियाभर में देखा जाता है. शो का हर किरदार लोगों को खूब पसन्द आता है. एक पूरे एपिसोड को सफल बनाने में कपिल और उनकी पूरी टीम कोई कसर नहीं छोड़ती. शो के दौरान आपने कपिल और उनके टीम की मस्ती देखी होगी. अब कॉमेडी किंग फैंस के लिए ‘बिहाइंड द जोक्स विद कपिल’ लेकर आ रहे है.
कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. दरअसल, द कपिल शर्मा शो के बिहाइंड द सीन वीडियोज के साथ कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर फैंस से मिलने वाले है. इसमें शो के दौरान सेट पर उनकी टीम कैसे मस्ती करती है ये सब दिखाया जाएगा. इसका एक वीडियो उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है.
https://www.instagram.com/p/CI-exCPgTqR/
वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे है औऱ कमेंट कर बता रहे है कि इसके लिए वो खासा उत्साहित है. इस वीडियो को अब तक 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. वहीं, वीडियो में आप देख सकते है कि इसे छोटी-छोटी क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है. इसमें भारती सिंह, वरुण धवन, नोरा फतेही, सुमोना, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा और अन्य बहुत सारे स्टार्स दिख रहे है.
https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1340247306927423488
https://www.instagram.com/p/CIsbJqNAh8C/
वहीं, कुछ दिन पहले कपिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी मां के साथ वर्कआउट करते दिखाई दिए थे. वीडियो में कपिल ट्रेडमिल पर दौड़ते नजर आए थे. वहीं, उनकी मां बालकनी में टहलती दिखी थी. इसे शेयर कर कैप्शन में लिखा था, ‘मां-बेटा वर्कआउट करते हुए’.
https://www.instagram.com/p/CIFdRw-hcAw/
गौरतलब है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉमेडियन कपिल शर्मा दोबारा पिता बनने वाले है. गिन्नी चतरथ की ड्यू डेट जनवरी महीने में हैं. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर दोबारा किलकारियां गूंजने वाली है. कपिल ने गिन्नी चतरथ से साल 2018 को शादी की थी. पिछले साल अभिनेता के घर बेटी ने जन्म लिया था.
Posted By: Divya Keshri
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




